MP Army Public School Recruitment 2024: मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर द्वारा MP Army Public School Recruitment 2024 के संबंध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP Army Public School Gwalior द्वारा पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, और विशेष शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इस आर्टिकल में Gwalior APS Recruitment 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

MP Army Public School Recruitment 2024 Details in Hindi

योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर की ऑफिसियल वेबसाइट https://armyschoolgwalior.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामविषयपद संख्या
पीजीटीफिजिक्स, कंप्यूटर साइंस02
टीजीटीकंप्यूटर साइंस01
टीजीटीम्यूजिक01
टीजीटीमार्केटिंग और सेल्स01
पीआरटी01
पीआरटी (पीटीआई)01
PPRT (एक्टिविटी शिक्षक)02
ADM सुपरवाइजर01
कुल पद10

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
पीजीटी50% अंको के साथ सम्बंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड/ एमएड उत्तीर्ण
टीजीटी50% अंको के साथ सम्बंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन या 50% अंको के साथ बैचलर डिग्री और बीएड/ एमएड उत्तीर्ण
पीआरटीडीएलएड या बीएड उत्तीर्ण
पीआरटी (पीटीआई)बीपीएड
PPRT (एक्टिविटी शिक्षक)अनुभव के आधार पर चयन
ADM सुपरवाइजरretired JCO या समकक्ष

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।

Latest Post
PGCIL Apprentice Recruitment 2024
MP LUN Recruitment 2024
MP Medical College Recruitment 2024

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि15/08/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि15/08/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि26/08/2024

आवेदन फीस

आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान Principal, Army Public School, Gwalior के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर करना है। डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ स्कूल के पते पर भेजना है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP Army Public School Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको APS Gwalior की ऑफिसियल वेबसाइट https://armyschoolgwalior.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए गूगल फॉर्म को भरकर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे।
  • आवेदन फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कूल के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School Gwalior Morar Cantt, Gwalior Pin – 474006

महत्वपूर्ण लिंक

Download Form: Teaching Post || Non Teaching Post
Google Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment