मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्ती का इन्जार कर रहे आवेदकों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और सहायिका के 13146 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो में 12670 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिका और 476 पदों पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट में 1 लाख पदों पर सरकारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है, जिसमे आंगनवाड़ी भर्ती भी शामिल है।
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती
मध्य प्रदेश केबिनेट द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर मंजूरी दी गई है। जिसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। योग्य आवेदक 13146 पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
कब से शुरू होगी एमपी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया
मध्य प्रदेश सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 12670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो को पूर्ण आंगनवाड़ी बनाया जायेगा जिसके लिए 12670 पदों पर सहायिका और और हर 25 आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए 476 पदों पर सुपरवाइजर का चयन किया जायेगा। सरकार द्वारा इस साल के अंत में यानी दिसंबर और जनवरी माह में मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं सहायिका भर्ती 2024 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।