MDL Vacancy 2024: माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, फटाफट करे आवेदन

MDL Vacancy 2024: माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 234 नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर किया जायेगा। MDL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। योग्य उम्मीदवार MDL की ऑफिसियल वेबसाइट https://mazagondock.in/ के द्वारा आवेदन कर सकते है। MDL Vacancy 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

MDL Vacancy 2024 Post Details

ट्रेड्सSCSTOBCEWSGENकुल
चिपर ग्राइंडर001056
कॉम्पोजिट वेल्डर23821227
इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटर111137
इलेक्ट्रिशियन02711424
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक1131410
फिटर2141614
गैस कटर1020710
जूनियर हिंदी अनुवादक000011
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)1121510
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)001023
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर (मैकेनिकल)111137
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)001023
मिलराइट मैकेनिक002046
मशीनिस्ट112138
जूनियर प्लानर एस्टिमेटर (मैकेनिकल)002035
जूनियर प्लानर एस्टिमेटर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)000011
रिगर2232615
स्टोर कीपर/स्टाफ002068
स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर22721225
यूटिलिटी हैंड (स्किल्ड)001056
वुड वर्क टेक्नीशियन (कारपेंटर)101125
फायर फाइटर1121712
यूटिलिटी हैंड (सेमी-स्किल्ड)11411118
मास्टर प्रथम श्रेणी000022
लाइसेंस टू एक्ट इंजीनियर000011
कुल17175716127234

MDL Vacancy 2024 Educational Qualification

ट्रेड का नामशैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
चिपर ग्राइंडरकिसी भी ट्रेड में NAC और 5 साल का अनुभव।
कंपोजिट वेल्डरवेल्डर या संबंधित ट्रेड में NAC।
इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटरइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में NAC और 5 साल का अनुभव।
इलेक्ट्रीशियनइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में NAC।
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक या संबंधित ट्रेड में NAC।
फिटरफिटर/मरीन फिटर ट्रेड में NAC।
गैस कटरवेल्डर/गैस कटर ट्रेड में NAC।
जूनियर हिंदी अनुवादकहिंदी में मास्टर्स और अनुवाद का 5 साल अनुभव।
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन में NAC।
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा।
जूनियर QC इंस्पेक्टर (मैकेनिकल)मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर QC इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा।
मिलराइट मैकेनिकमिलराइट/मैकेनिक ट्रेड में NAC।
मशीनिस्टमशीनिस्ट ट्रेड में NAC।
जूनियर प्लानर एस्टिमेटर (मैकेनिकल)मैकेनिकल/प्रोडक्शन में डिप्लोमा।
जूनियर प्लानर एस्टिमेटर (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा।
रिगररिगर ट्रेड में NAC।
स्टोर कीपरमटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा व अनुभव।
स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटरस्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर ट्रेड में NAC।
यूटिलिटी हैंड (स्किल्ड)फिटर/मरीन फिटर में NAC।
वुड वर्क टेक्निशियनकारपेंटर ट्रेड में NAC।
फायर फाइटरफायर फाइटिंग में डिप्लोमा और लाइसेंस।
यूटिलिटी हैंड (सेमी-स्किल्ड)किसी भी ट्रेड में NAC और 5 साल का अनुभव।
मास्टर प्रथम श्रेणीप्रथम श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट और तैराकी का ज्ञान।
लाइसेंस टू एक्ट इंजीनियरलाइसेंस टू एक्ट इंजीनियर सर्टिफिकेट और अनुभव।

MDL Vacancy 2024 Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदको को पद अनुसार प्रतिमाह 13000 रूपये से 83180 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन शुल्क (Application Fees)

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹354/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडीकोई शुल्क नहीं

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 01/11/2024 के आधार पर की जाएगी।

Latest Post
MPPGCL Vacancy 2024
UIT RGPV Recruitment 2024
MPSSC Recruitment 2024

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा।

  • पहले चरण में ट्रेड/कौशल परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार की व्यावसायिक दक्षता की जांच की जाएगी।
  • दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित पद से जुड़े ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • अंत में, सभी सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

MDL भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 नवंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। योग्य आवेदकों की सूची 31 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी। विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

MDL Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको MDL की ऑफिसियल वेबसाइट https://mazagondock.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन में अपनी योग्यता चेक करके अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर सबमिट करे।

MDL Vacancy 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment