MANIT Bhopal Recruitment 2025: मेनिट भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal द्वारा MANIT Bhopal Recruitment 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मेनिट भोपाल भर्ती के तहत टीचिंग केटेगरी के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदको का चयन किया जायेगा। चयनित आवेदको को लेवल 10 और 12 के अनुसार प्रतिमाह 70900-101500/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।भोपाल मैनिट रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदकों का चयन Interview के माध्यम से किया जायेगा। MP MANIT BHOPAL Recruitment से जुडी अधिक जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।

MP MANIT BHOPAL Recruitment 2025 Details

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II और असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I के लिए संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी। कुल 20 पद उपलब्ध हैं, जिनमें अनारक्षित (UR) – 10, ओबीसी – 06, एसटी – 02, और ईडब्ल्यूएस – 02 शामिल हैं। इन कुल पदों में से 02 पद PwD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP MANIT Bhopal Recruitment Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 70900-101500/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

Educational Qualification

Department / CentreUG DegreePG DegreeResearch Area (Specialization)
Mechanical EngineeringB.E./B.Tech. – Mechanical Engg / Production & Industrial Engg / Mechatronics / Automation & Robotics / Automobile Engg / Computational MechanicsM.E./M.Tech. – Mechanical Engg / Machine Design / Thermal Engg / Thermo-Fluid Engg / Applied Mechanics / CAD/CAM / Automation & Robotics / Mechatronics / Industrial DesignMechatronics / Robotics / Data Driven Mechanics / Bio-Mechanics / Machine Dynamics & Control
Product Design & Smart Manufacturing (Centre of Excellence)B.E./B.Tech. – Any EngineeringM.E./M.Tech. – Any EngineeringCyber Physical Systems / Industrial Automation
Biological Science & EngineeringB.E./B.Tech. – Biotechnology / Bioengineering / Biomedical / Biochemical / Bioprocess EnggM.E./M.Tech. – Biotechnology / Bioengineering / Biomedical / Biochemical / Bioprocess EnggIndustrial Biotechnology / Agriculture Biotechnology
Civil EngineeringB.E./B.Tech. – Civil EnggM.E./M.Tech. – Structural EnggSteel Structures / Surface Structures / Bridge Engg / Plates & Shells / Structural Dynamics / Non-linear Mechanics
B.E./B.Tech. – Civil Engg / Environmental EnggM.E./M.Tech. – Environmental EnggEnvironmental Impact Assessment (EIA) / Climate Change / Carbon Trading / Life Cycle Analysis (LCA) / Environmental Auditing / Environmental Economics
HumanitiesUG Degree – Any DisciplinePG Degree – Management / Technology / Engineering / Public Policy / EntrepreneurshipEntrepreneurship
UG Degree – Any DisciplinePG Degree – Arts / Science / Engineering / Technology / MedicineIndian Knowledge Systems
Chemical EngineeringB.E./B.Tech. – Chemical Engg / TechnologyM.E./M.Tech. / Integrated PG – Chemical Engg / TechnologyProcess Modelling & Simulation / Process & Industrial Safety
Architecture & PlanningUG – Architecture / PlanningM.Arch. / M.Des. / M.Tech.Landscape Architecture / Design (Furniture, Product, Graphics) / Building Engineering Management / Construction Management / Construction Technology / Building Science / Building Services

Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

MP MANIT BHOPAL Recruitment Application Fees

जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए1500/- रूपये
SC/ST/PH वर्ग के लिए0/- रूपये
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए0/- रूपये

MP MANIT Bhopal Vacancy Important Dates

  • विज्ञापन जारी करने की तिथि: 11 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 17 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2025
  • आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2025 शाम 04:30 बजे तक

MP MANIT Bhopal Recruitment Selection Process

मैनिट भर्ती 2025 में आवेदकों का चयन मेरिट, प्रेजेंटेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for MANIT Bhopal Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको मैनिट की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.manit.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Latest News सेक्शन में दिए गए विकल्प Rolling Advertisement For Teaching Positions 2025 पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भर्ती का पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता अनुसार Online Link पर क्लिक करे।
  • सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर करके निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Registrar, Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT) Bhopal, Link Road Number 3, Near Kali Mata Mandir, Bhopal (M.P.) – 462003

MP MANIT BHOPAL Recruitment Important Links

Online RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment