KVS Betul Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय बैतूल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

KVS Betul Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP PM Shri KV Betul द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, PRT, काउंसलर, प्रशिक्षक और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिये आवेदकों को गूगल फॉर्म भरकर इंटरव्यू में शामिल होना है। MP KVS Betul Recruitment 2025 के लिए 20 मार्च 2025 दोपहर 04 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

KVS Betul Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यतासैलरी
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (वाणिज्य/अंग्रेजी/ हिंदी/ रसायन शास्त्र/ भौतिकी विज्ञान/ जीव विज्ञान/ गणित/ अर्थशास्त्र/ कंप्यूटर विज्ञान)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण।27500/- प्रतिमाह
टीजीटी (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ संस्कृत/ विज्ञान/ सामाजिक अध्ययन)50% अंको के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण साथ ही बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।26250/- प्रतिमाह
प्राथमिक शिक्षक50% अंको के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण साथ ही डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।21250/- प्रतिमाह
कंप्यूटर प्रशिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं हेतु)कंप्यूटर साइंस विषय में डिग्री या मास्टर डिग्री।21250-26250/- प्रतिमाह
योग प्रशिक्षकयोग में डिग्री या डिप्लोमा21250/- प्रतिमाह
विशेष शिक्षकबीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण।21250/- प्रतिमाह
परामर्शदाता (काउन्सलर)मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन26250/- प्रतिमाह
नर्सबीएससी/एमएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा750 प्रतिदिन
खेल कोचफिजिकल एजुकेशन में डिग्री21250/- प्रतिमाह
डांस कोचडांस में ग्रेजुएशन21250/- प्रतिमाह

इंटरव्यू तिथि

योग्य आवेदकों को गूगल फॉर्म भरकर नियत तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामइंटरव्यू तिथि
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), टीजीटी, विशेष शिक्षक, आर्ट कोच, खेल कोच, योग प्रशिक्षक21 मार्च 2025
प्राथमिक शिक्षक, कंप्यूटर प्रशिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) कंप्यूटर साइंस, काउन्सलर, डांस प्रशिक्षक22 मार्च 2025

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि

योग्य आवेदकों को गूगल फॉर्म भरकर नियत तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होना है।

विज्ञापन जारी करने की तिथि10/03/2025
गूगल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि20/03/2025
इंटरव्यू तिथि21/03/2025 & 22/03/2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

MP KVS Betul Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for KVS Betul Recruitment 2025

  • सबसे पहले आपको MP KVS Betul की ऑफिसियल वेबसाइट https://betul.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for contractual teacher 2025-26 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई गूगल फॉर्म लिंक Apply Online से आवेदन फॉर्म भरे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थल: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आबकारी कार्यालय के सामने, बैतूल, गंज बैतूल, पिन – 460001

महत्वपूर्ण लिंक्स

Google FormClick Here
Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment