Jabalpur Rojgar Mela 2024: मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। इस रोजगार मेले में दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते है। जिला रोजगार कार्यालय और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में प्राइवेट कम्पनी में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
Jabalpur Rojgar Mela 2024 Details
जबलपुर रोजगार मेले का आयोजन निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने सोमवार 16 दिसंबर को शासकीय मॉडल आईटीआई में किया जाएगा। उपसंचालक रोजगार एम एस मरकाम ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यता धारी 18 से 30 वर्ष की आयु के आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों एवं बायोडेटा के साथ सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
रोजगार मेले का स्थल: शासकीय मॉडल आईटीआई जबलपुर
रोजगार मेले की तिथि: 16 दिसंबर 2024