IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग द्वारा 11 केटेगरी में भर्ती निकली है जिसके तहत आवेदक का चयन मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर अकाउंट ऑफिसर, सर्वेयर, ऑपरेटर, ड्राइवर, और टेक्निकल असिस्टेंट के साथ ही विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इस पोस्ट में आगे IWAI Recruitment 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

IWAI Recruitment 2024 Details in Hindi

Inland Waterways Authority of India (IWAI) में 38 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक IWAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iwai.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। निचे टेबल में पद अनुसार भर्ती की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पोस्ट कोडपोस्ट का नामसैलरीकुल पद
10/24मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)₹ 18000-56900/-11
04/24जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर₹ 35400-112400/-5
02/24सहायक हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (AHS)₹ 56100-177500/-1
03/24लाइसेंस इंजन चालक₹ 35400-112400/-1
05/24ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर₹ 35400-112400/-5
06/24स्टोर कीपर₹ 25500-81100/-1
07/24मास्टर 2nd क्लास₹ 25500-81100/-3
08/24स्टाफ कार चालक₹ 19900-63200/-3
09/24मास्टर 3rd क्लास₹ 19900-63200/-1
11/24तकनीकी सहायक (सिविल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर)₹ 35400-112400/-4
01/24सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग)₹ 56100-177500/-2

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा

IWAI Recruitment 2024 में पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा अलग-अलग है, जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

पोस्ट का नामशैक्षणिक योग्यताअधिकतम आयुसीमा
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)दसवीं कक्षा उत्तीर्ण18 से 25 वर्ष
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसरकॉमर्स में डिग्री के साथ 03 वर्ष का अनुभव30 वर्ष
सहायक हाइड्रोग्राफिक सर्वेयर (AHS)सिविल इंजीनियरिंग के साथ 03 वर्ष का अनुभव35 वर्ष
लाइसेंस इंजन चालकदसवीं के साथ लाइसेंस इंजन चालक का सर्टिफिकेट और तैराकी का ज्ञान30 वर्ष
ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटरदसवीं के साथ चालक का सर्टिफिकेट और तैराकी का ज्ञान30 वर्ष
स्टोर कीपरदसवीं के साथ 05 वर्ष का अनुभव25 वर्ष
मास्टर 2nd क्लासमास्टर 2nd क्लास का सर्टिफिकेट और तैराकी का ज्ञान35 वर्ष
स्टाफ कार चालकआठवीं के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और 02 वर्ष का अनुभव30 वर्ष
मास्टर 3rd क्लासमास्टर 3rd क्लास का सर्टिफिकेट और तैराकी का ज्ञान30 वर्ष
तकनीकी सहायक (सिविल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर)सिविल/मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग/नेवल आर्किटेक्चर में डिग्री या डिप्लोमा के साथ 03 वर्ष का अनुभव30 वर्ष
सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग)सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री35 वर्ष
लेटेस्ट पोस्ट
NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2024
Medical College Jabalpur Recruitment 2024
SCI Junior Court Attendant Recruitment 2024

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती में जनरल, और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 500 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ PWD/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 200 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ PWD/ EWS केटेगरी के आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद पैसे रिफंड कर दिए जायेंगे।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। कुछ पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट और तैराकी टेस्ट भी लिया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

IWAI Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2024 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IWAI Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको IWAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आसानी से आप IWAI Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

IWAI Recruitment 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment