Indore Nagar Nigam Vacancy Application Form: इंदौर नगर निगम भर्ती आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे

Indore Nagar Nigam Vacancy Application Form: मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन 306 पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए पांचवी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदकों की चिंता है कि इंदौर नगर निगम भर्ती आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे? विभाग द्वारा नोटिफिकेशन में लिखा है कि आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन फॉर्म 22 जुलाई से 05 अगस्त 2024 तक विभाग के कार्यालय में जमा करना है। आइये जानते है कि आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Indore Nagar Nigam Vacancy Application Form

योग्य आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से Indore Nagar Nigam Vacancy के लिए आवेदन करना है। Indore Nagar Nigam Vacancy 2024 का आवेदन फॉर्म विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://imcindore.mp.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट के होम पेज पर इनफार्मेशन सेक्शन में आवेदन फॉर्म की लिंक एक्टिवेट कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indore Nagar Nigam Vacancy Application Form कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आपको IMC इंदौर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर इनफार्मेशन सेक्शन में नोटिस का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक दिखाई देगी।
  • लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे भी दी गई है।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form
Indore Nagar Nigam Recruitment 2024
Official Notification
Official Website

Indore Nagar Nigam Vacancy 2024

मध्य प्रदेश में Indore Nagar Nigam Recruitment 2024 के तहत 306 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती में आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से होगा। आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म आयुक्त नगर पालिका निगम इंदौर के पते पर 05 अगस्त 2024 तक भेजना है। भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

द का नामकुल पदयोग्यता
सहायक ग्रेड 312बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT
लीडिंग फॉयरमेन0212th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
फॉयरमेन0512th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
सब इंजीनियर07सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंंजीनियरिंग मे 03वर्ष का डिप्‍लोमा
समयपाल05बारहवीं के साथ सिविल इंजीनियरिंग में आईटीआई
माली प्रशिक्षित028th के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण या 5 वर्ष का अनुभव
सहायक राजस्‍व निरीक्षक12बारहवीं उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर का ज्ञान
केशियर/सहायक लेखापाल01कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान
उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक08बारहवीं उत्तीर्ण
सफाई संरक्षक77पांचवी कक्षा उत्तीर्ण
सहायक अतिक्रमण अधिकारी01नगर नियोजन मे उपाधि
सहायक सामुदायिक अधिकारी01समाजशास्त्र में MA अथवा सामाजिक कार्य में पोस्ट ग्रेजुएशन
लीडिंंग फॉयरमेन (संविदा)0512th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
फॉयरमेन (संविदा)1012th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
ड्रायवर (संविदा)0110th तथा हेवी व्‍हीकल/लाईट मोटर व्‍हीकल लाइसेंस
सफाई संरक्षक (संविदा)157पांचवी कक्षा उत्तीर्ण
कुल पद306 पद

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment