Indian Navy Agniveer Bharti 2024: भारतीय नौसेना में निकली अग्निवीर भर्ती, 10वीं पास को मौका करे आवेदन

Indian Navy Agniveer Bharti 2024: भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका आया है। इंडियन नेवी ने Agniveer MR Bharti Notification जारी किया है। Indian Navy Agniveer Recruitment Notification के अनुसार 02/2024 बैच के लिए यह भर्ती प्रक्रिया हो रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नेवी अग्निवीर MR भर्ती का आवेदन अंतिम तिथि 27 मई 2024 तक कर सकते है।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 short Details

विभागIndian Navy
पद नामAgniveer (MR)
आवेदन शुरू13/05/2024
अंतिम तिथि27/05/2024
योग्यता10th Pass
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.joinindiannavy.gov.in/

Indian Navy Agniveer Recruitment: Education Qualification

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Dates

उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के लिए इंडियन नेवी की वेबसाइट पर आवेदन लिंक 13 मई से लेकर 27 मई तक एक्टिवेट रहेगा।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि13 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 मई 2024

Navy Agniveer MR Recruitment 2024: Selection Process

☆ लिखित एग्जाम
☆ शारीरिक परीक्षण
☆ मेडिकल टेस्ट
☆ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Latest Post
Navy Agniveer SSR Recruitment 2024
Railway Loco Pilot Recruitment 2024
Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2024
MP Guest Teacher Recruitment

Indian Navy Agniveer Vacancy: Age Limit

जिन उम्मदीवारों का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच में हुआ है वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Indian Navy Agniveer salary

भारतीय नेवी में अग्निवीर का वेतन हर साल अलग अलग रहेगा। वेतन हर साल बढ़ता रहेगा।

  • प्रथम वर्ष: ₹30,000 प्रति माह
  • द्वितीय वर्ष: ₹33,000 प्रति माह
  • तृतीय वर्ष: ₹36,500 प्रति माह
  • चतुर्थ वर्ष: ₹40,000 प्रति माह

परीक्षा पैटर्न

♢ कंप्यूटर आधारित परीक्षा
♢ कुल 100 प्रश्न, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का
♢ चार भाग: अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता
♢ परीक्षा की अवधि: 1 घंटा

How to Submit Navy Agniveer MR Application Form 2024?

★ भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट @joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
★ होमपेज पर मौजूद “अग्निवीर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
★ नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।
★ फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही से दर्ज करे और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
★ यदि लागु हो तो शुल्क भुगतान करें और फाइनल आवेदन फॉर्म सबमिट करे।
★ भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन लिंकऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment