Indian Coast Guard Recruitment 2025: नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पदों पर भर्ती

भारतीय तटरक्षक (मंत्रालय रक्षा) ने भारतीय तटरक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक Indian Coast Guard Recruitment 2025 Notification जारी किया है। रक्षा मत्रालय की और से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है की नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती तटरक्षक नामांकित कर्मी परीक्षा (CGEPT) 01/2025 बैच के माध्यम से होगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 तक Indian Coast Guard की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2025 Details

पोस्टअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएसटीएससीकुल पद
नाविक (जनरल ड्यूटी)10225821041260
यांत्रिक (मैकेनिकल)160007060433
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)110004000318
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)050102010009

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • नाविक (जनरल ड्यूटी): भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • यांत्रिक: भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में 3 या 4 साल का डिप्लोमा।

आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती परीक्षा में वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिनका जन्म 01 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 के बीच हुआ हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु22 वर्ष

आयु सीमा में छूट (Age Relaxation)

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए – 5 वर्ष की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट।
  • अन्य वर्ग के लिए सरकारी नियमो अनुसार छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू13 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि10 जुलाई 2024 (रात 11:30 बजे तक)
स्टेज I परीक्षा तिथिसितम्बर 2024
स्टेज II परीक्षा तिथिनवम्बर 2025
स्टेज III परीक्षा तिथिअप्रैल 2025

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस उम्मदीवारों के लिए₹300/-
एससी/एसटी उम्मदीवारों के लिए0/-

शारीरिक दक्षता (Physical Fitness)

टेस्ट नामविवरण
दौड़1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी
उठक-बैठक20 उठक-बैठक
पुश-अप्स10 पुश-अप्स
चिकित्सा मानकभारुतीय तटरक्षक चिकित्सा मानकों के अनुसार

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

01. कंप्यूटर आधारित परीक्षा
02. शारीरिक दक्षता परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन
03. प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा
04. अंतिम चिकित्सा परीक्षा

Indian Coast Guard Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  2. Indian Coast Guard Apply Online लिंक पर क्लिक करे और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  3. फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. यदि लागु हो तो ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करे।
  5. अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करे।
  6. आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Link)

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteCoast Guard Official

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment