IDBI बैंक द्वारा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्जीक्यूटिव- सेल्स और ऑपरेशन के 2100 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। IDBI बैंक लिमिटेड में 800 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और 1300 पद एग्जीक्यूटिव-सेल्स और ऑपरेशन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IDBI भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2023 है। IDBI बैंक में चयनित उम्मीदवार को प्रथम वर्ष 29000 रूपये सैलरी दी जाएगी और दूसरे वर्ष से 31000 रूपये सैलरी दी जाएगी।
IDBI बैंक द्वारा विज्ञापन क्रमांक 10/2023-24 दिनांक 22 नवंबर 2023 को जारी किया गया है। इस भर्ती तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ओ की परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को किया जायेगा और एग्जीक्यूटिव-सेल्स और ऑपरेशन (ESO) (संविदा आधार पर) की परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 2023 को किया जायेगा।
IDBI बैंक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन
IDBI बैंक भर्ती 2023 योग्यता
IDBI बैंक भर्ती 2023 के तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदक 60% (SC/ST/PwBD आवेदकों के लिए 55%) अंको के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए और एग्जीक्यूटिव-सेल्स और ऑपरेशन पद के लिए आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। दोनों पदों के लिए आवेदक की आयुसीमा 20 से 25 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयसीमा में छूट रहेगी। आवेदकों की आयुसीमा की गणना और शैक्षणिक योग्यता की गणना 01 नवंबर 2023 को आधार मान कर की जाएगी।
IDBI बैंक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
IDBI बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको IDBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/index.aspx पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज दिखाई दे रहे Careers के विकल्प पर क्लिक करे, आपके सामने Vacancy Page ओपन हो जायेगा।
- इस पेज पर IDBI बैंक भर्ती लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरे।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।