इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS RRB Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप “A” और “B” पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी IBPS RRB भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) व ग्रुप “B” के पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट के लिए भर्ती की जा रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल I
3499 पद
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)
496 पद
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी)
94 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
60 पद
ICAI इंडिया से CA परीक्षा पास और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (कानून अधिकारी)
30 पद
कानून (LLB) में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का वकालत अनुभव।
कोषाध्यक्ष अधिकारी स्केल II
21 पद
CA या MBA (वित्त) में डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
विपणन अधिकारी स्केल II
43 पद
विपणन में मास्टर ऑफ बिजनेस, MBA डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
कृषि अधिकारी स्केल II
70 पद
कृषि/बागवानी/पशु चिकित्सा/पशुपालन/मत्स्य विज्ञान/कृषि अभियंत्रण में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल III
129 पद
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।
वर्गवार पदों का विवरण
पदनाम
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल
कार्यालय सहायक
2332
536
1313
938
466
5585
ऑफिसर स्केल I
1453
338
955
513
240
3499
जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्केल II
201
43
140
77
35
496
आईटी ऑफिसर स्केल II
54
03
23
11
03
94
चार्टर्ड एकाउंटेंट स्केल II CA
32
04
15
08
01
60
लॉ ऑफिसर II
25
01
03
01
0
30
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II
16
0
05
0
0
21
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II
08
0
02
01
0
11
कृषि अधिकारी स्केल II
33
06
18
09
04
70
ऑफिसर स्केल III
66
10
34
13
06
129
आयु सीमा (Age Limit)
IBPS RRB आयु सीमा 2024: अलग अलग पद के अनुसार आयु सीमा भिन्न भिन्न है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अलग से छूट सरकारी नियमो अनुसार रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जून 2024 के आधार पर होगी।
आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती के लिए कैलेंडर के माध्यम से परीक्षा की संभावित तारीखें तय की जा चुकी हैं:
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम: 3, 4, 10, 17, और 18 अगस्त, 2024
ऑफिसर स्केल 2 और 3: 29 सितम्बर, 2024
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स: 24, 25 और 31 अगस्त, 2024
आवेदन फीस
सामान्य / ओबीसी
850/-
एससी / एसटी / पीएच
175/-
IBPS RRB चयन प्रक्रिया 2024
01. प्रारंभिक परीक्षा
02. मुख्य परीक्षा
03. साक्षात्कार (ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा)
IBPS RRB आवेदन प्रक्रिया 2024
IBPS RRB 2024 Notification जारी होने के बाद उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। निचे दिए गए चरणों का पालन कर IBPS RRB Online Form 2024 भर सकते है:
सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
इसके बाद आगे दी गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
आईडी पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करे।
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकरी दर्ज करे।
फोटो, हस्ताक्षर, राइटिंग और जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
अंत में फॉर्म सबमिट करे और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।