IBPS RRB Recruitment 2024: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS RRB Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप “A” और “B” पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी IBPS RRB भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) व ग्रुप “B” के पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट के लिए भर्ती की जा रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

IBPS RRB Vacancy 2024 Details & Education Qualification

पद नामकुल पोस्टशैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक5585 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल I3499 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)496 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी)94 पदइलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (चार्टर्ड एकाउंटेंट)60 पदICAI इंडिया से CA परीक्षा पास और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (कानून अधिकारी)30 पदकानून (LLB) में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का वकालत अनुभव।
कोषाध्यक्ष अधिकारी स्केल II21 पदCA या MBA (वित्त) में डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
विपणन अधिकारी स्केल II43 पदविपणन में मास्टर ऑफ बिजनेस, MBA डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
कृषि अधिकारी स्केल II70 पदकृषि/बागवानी/पशु चिकित्सा/पशुपालन/मत्स्य विज्ञान/कृषि अभियंत्रण में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल III129 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।

वर्गवार पदों का विवरण

पदनामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
कार्यालय सहायक233253613139384665585
ऑफिसर स्केल I14533389555132403499
जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्केल II201431407735496
आईटी ऑफिसर स्केल II540323110394
चार्टर्ड एकाउंटेंट स्केल II CA320415080160
लॉ ऑफिसर II25010301030
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II160050021
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II0800201011
कृषि अधिकारी स्केल II330618090470
ऑफिसर स्केल III6610341306129

आयु सीमा (Age Limit)

IBPS RRB आयु सीमा 2024: अलग अलग पद के अनुसार आयु सीमा भिन्न भिन्न है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अलग से छूट सरकारी नियमो अनुसार रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जून 2024 के आधार पर होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
ऑफिस असिस्टेंट18 वर्ष28 वर्ष
ऑफिसर स्केल – I18 वर्ष30 वर्ष
सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल – III18 वर्ष40 वर्ष
अन्य पदों के लिए18 वर्ष32 वर्ष

IBPS RRB महत्वपूर्ण तिथियाँ 2024

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू07 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2024
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग22 जुलाई से 27 जुलाई 2024
प्रारंभिक परीक्षा तिथिअगस्त 2024
प्रारंभिक परीक्षा परिणामअगस्त/सितम्बर 2024
मुख्य परीक्षा तिथिसितम्बर/अक्टूबर 2024

IBPS RRB परीक्षा तिथियाँ 2024

आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती के लिए कैलेंडर के माध्यम से परीक्षा की संभावित तारीखें तय की जा चुकी हैं:

  • ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम: 3, 4, 10, 17, और 18 अगस्त, 2024
  • ऑफिसर स्केल 2 और 3: 29 सितम्बर, 2024
  • आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स: 24, 25 और 31 अगस्त, 2024

आवेदन फीस

सामान्य / ओबीसी850/-
एससी / एसटी / पीएच175/-

IBPS RRB चयन प्रक्रिया 2024

01. प्रारंभिक परीक्षा
02. मुख्य परीक्षा
03. साक्षात्कार (ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा)

IBPS RRB आवेदन प्रक्रिया 2024

IBPS RRB 2024 Notification जारी होने के बाद उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। निचे दिए गए चरणों का पालन कर IBPS RRB Online Form 2024 भर सकते है:

  1. सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  2. इसके बाद आगे दी गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
  3. आईडी पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करे।
  4. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकरी दर्ज करे।
  5. फोटो, हस्ताक्षर, राइटिंग और जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  6. यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  7. अंत में फॉर्म सबमिट करे और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

IBPS RRB आवेदन लिंक 2024

आवेदन करेOffice Assistant | Officer Scale I,II, III
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
शार्ट नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment