IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा ग्रुप सी के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 362 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार IB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IB MTS भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 नवम्बर 2025 से स्वीकार किए जा रहे हैं।
IB MTS Recruitment 2025 Details
पोस्ट का नाम
कुल पद
सैलरी
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
362
₹18,000 – ₹56,900 प्रतिमाह
SIB / कार्यालय
अनारक्षित (UR)
ओबीसी (NCL)
एससी
एसटी
ईडब्ल्यूएस
कुल पद
अगरतला
2
0
1
2
1
6
अहमदाबाद
0
1
1
1
1
4
आइजोल
6
0
0
4
1
11
अमृतसर
4
1
2
0
0
7
बेंगलुरु
1
1
2
0
0
4
भोपाल
2
3
2
3
1
11
भुवनेश्वर
3
0
0
3
1
7
चंडीगढ़
2
5
0
0
0
7
चेन्नई
4
1
5
0
0
10
देहरादून
6
1
1
0
0
8
दिल्ली / IB मुख्यालय
44
30
4
17
13
108
गंगटोक
4
1
0
2
1
8
गुवाहाटी
3
4
0
2
1
10
हैदराबाद
3
1
2
0
0
6
इम्फाल
0
0
0
0
0
0
ईटानगर
12
0
0
11
2
25
जयपुर
0
0
0
0
0
0
जम्मू
5
1
1
0
0
7
कालिम्पोंग
1
0
2
0
0
3
कोहिमा
2
0
0
3
1
6
कोलकाता
0
1
0
0
0
1
लेह
6
3
0
0
1
10
लखनऊ
6
1
3
0
2
12
मेरठ
0
0
1
0
1
2
मुंबई
10
4
4
1
3
22
नागपुर
0
1
0
0
1
2
पणजी
2
0
0
0
0
2
पटना
4
0
1
0
1
6
रायपुर
2
0
1
1
0
4
रांची
0
1
1
0
0
2
शिलांग
4
0
0
2
1
7
शिमला
1
2
2
0
0
5
सिलीगुड़ी
3
1
2
0
0
6
श्रीनगर
6
4
1
2
1
14
तिरुवनंतपुरम
9
4
0
0
0
13
वाराणसी
2
0
1
0
0
3
विजयवाड़ा
1
0
2
0
0
3
कुल पद
160
72
42
54
34
362
IB MTS Vacancy 2025 Educational Qualification
IB MTS Recruitment 2025 के लिए आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
IB MTS Recruitment 2025 Application Fees
Gen/OBC/EWS वर्ग के लिए
650/- रूपये
SC/ST/ESM/सभी महिलाएँ के लिए
550/- रूपये
IB MTS Vacancy 2025 Important Dates
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि
19/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
22/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
14/12/2025
IB MTS Bharti 2025 Selection Process
टियर-I लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप)
टियर-II लिखित परीक्षा (अंग्रेज़ी, सब्जेक्टिव)
दस्तावेज़ सत्यापन व मेडिकल परीक्षा
IB MTS Exam Pattern
सेक्शन
प्रश्न
अंक
सामान्य जागरूकता
40
40
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
20
20
लॉजिकल/रिजनिंग/एनालिटिकल
20
20
इंग्लिश लैंग्वेज
20
20
कुल
100
100
आवेदकों को 01 घंटे का समय मिलेगा।
How to apply for IB MTS Recruitment 2025?
सबसे पहले आपको MHA की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/hi पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर Whats new सेक्शन में इस भर्ती की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक दिखाई देगी।
नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करके आवेदन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे अंत में अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करे।
इस तरह आप सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।