भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारी वाहन निर्माणी (HVF) ने HVF Apprentice Bharti Notification जारी किया। HVF Avadi Trade Apprentice Recruitment 2024 Notification के अनुसार HFV Avadi में 59वें बैच के लिए 253 पदों पर ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। HVF Apprentice Recruitment 2024 में दसवीं पास और आईटीआई वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मदीवार भारी वाहन निर्माणी अप्रेंटिसशिप 2024 के लिए अंतिम तिथि 22 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है। उम्मदीवारों के लिए यहाँ आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।
HVF Avadi Trade Apprentice Vacancy Details 2024
उम्मदीवारों अप्रेंटिसशिप के लिए पदों की संख्या पद अनुसार यहाँ देख सकते है:
HVF अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आईटीआई और नॉन-आईटीआई पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। अप्रेंटिसशिप शैक्षणिक योग्यता निम्न है:
पद
नॉन-आईटीआई
आईटीआई
ट्रेड अपरेंटिस
न्यूनतम 50% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण (गणित और विज्ञान में 40% अंक)
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र न्यूनतम 50% अंकों के साथ
HVF अप्रेंटिस आयु सीमा (Age Limit)
HVF Apprentice Bharti के लिए उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना 22 जून 2024 को निचे टेबल में दी गयी आयुसीमा के अनुसार होनी चाहिए:
वर्ग नाम
न्यूनतम अधिकतम आयु
सामान्य
15 वर्ष से 24 वर्ष
ओबीसी
15 वर्ष से 27 वर्ष
एससी/एसटी
15 वर्ष से 29 वर्ष
पीएच
श्रेणी के अनुसार अधिकतम 10 वर्ष की छूट
HVF अप्रेंटिसशिप महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि
08 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि
22 जून 2024 (शांम 04:45 तक)
आवेदन फीस (Application Fee)
सामान्य / ओबीसी उम्मदीवारों के लिए
100/-
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/अन्य
0/-
HVF Avadi Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे
भारी वाहन निर्माणी चेन्नई अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्रेंटिसशिप आवेदन प्रक्रिया 2024 ऑफलाइन है। उम्मदीवारों को यहाँ अप्रेंटिसशिप आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है:
उम्मदीवार HVF की आधिकारिक वेबसाइट से अप्रेंटिसशिप आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी भरे।
व्यक्तिगत विवरण को उम्मदीवार बड़े अक्षरों में भरें।
हाल में निकली गयी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं जिसका आकार (3.5 सेमी x 3.5 सेमी) हो।
अच्छे से भरे हुए आवेदन पत्र को सभी महत्तपूर्ण दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में बंद करके, जिस पर बड़े अक्षरों में “59TH BATCH TRADE APPRENTICES” लिखा हो साधारण डाक द्वारा निचे दिए गए पते पर भेजें
To THE CHIEF GENERAL MANAGER, HEAVY VEHICLES FACTORY, AVADI, CHENNAI – 600054. TAMILNADU.