HVF Trade Apprentice Recruitment 2024: भारी वाहन निर्माणी में दसवीं पास के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती

भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारी वाहन निर्माणी (HVF) ने HVF Apprentice Bharti Notification जारी किया। HVF Avadi Trade Apprentice Recruitment 2024 Notification के अनुसार HFV Avadi में 59वें बैच के लिए 253 पदों पर ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। HVF Apprentice Recruitment 2024 में दसवीं पास और आईटीआई वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मदीवार भारी वाहन निर्माणी अप्रेंटिसशिप 2024 के लिए अंतिम तिथि 22 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है। उम्मदीवारों के लिए यहाँ आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

HVF Avadi Trade Apprentice Vacancy Details 2024

उम्मदीवारों अप्रेंटिसशिप के लिए पदों की संख्या पद अनुसार यहाँ देख सकते है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ट्रेड नामनॉन-आईटीआई (पद)एक्स-आईटीआई (पद)कुल पद
फिटर324577
मशीनिस्ट364379
वेल्डर242044
इलेक्ट्रिशियन03838
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक01010
पेंटर055
कुल92161253

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

HVF अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आईटीआई और नॉन-आईटीआई पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। अप्रेंटिसशिप शैक्षणिक योग्यता निम्न है:

पदनॉन-आईटीआईआईटीआई
ट्रेड अपरेंटिसन्यूनतम 50% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण (गणित और विज्ञान में 40% अंक)दसवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र न्यूनतम 50% अंकों के साथ

HVF अप्रेंटिस आयु सीमा (Age Limit)

HVF Apprentice Bharti के लिए उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना 22 जून 2024 को निचे टेबल में दी गयी आयुसीमा के अनुसार होनी चाहिए:

वर्ग नामन्यूनतम अधिकतम आयु
सामान्य15 वर्ष से 24 वर्ष
ओबीसी15 वर्ष से 27 वर्ष
एससी/एसटी15 वर्ष से 29 वर्ष
पीएचश्रेणी के अनुसार अधिकतम 10 वर्ष की छूट

HVF अप्रेंटिसशिप महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि08 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि22 जून 2024 (शांम 04:45 तक)

आवेदन फीस (Application Fee)

सामान्य / ओबीसी उम्मदीवारों के लिए100/-
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/अन्य0/-

HVF Avadi Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

भारी वाहन निर्माणी चेन्नई अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्रेंटिसशिप आवेदन प्रक्रिया 2024 ऑफलाइन है। उम्मदीवारों को यहाँ अप्रेंटिसशिप आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है:

  1. उम्मदीवार HVF की आधिकारिक वेबसाइट से अप्रेंटिसशिप आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  2. आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी भरे।
  3. व्यक्तिगत विवरण को उम्मदीवार बड़े अक्षरों में भरें।
  4. हाल में निकली गयी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं जिसका आकार (3.5 सेमी x 3.5 सेमी) हो।
  5. अच्छे से भरे हुए आवेदन पत्र को सभी महत्तपूर्ण दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में बंद करके, जिस पर बड़े अक्षरों में “59TH BATCH TRADE APPRENTICES” लिखा हो साधारण डाक द्वारा निचे दिए गए पते पर भेजें
To
THE CHIEF GENERAL MANAGER,
HEAVY VEHICLES FACTORY,
AVADI, CHENNAI – 600054.
TAMILNADU.

महत्तपूर्ण लिंक्स (Important Links)

अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 सूचनाClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment