Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025: ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भर्ती, इस पद पर होगा चयन

Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025: ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला (Gwalior Mental Hospital) द्वारा सीनियर रेसिडेंट के पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदकों का चयन 01 वर्ष के लिए किया जायेगा। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भर्ती 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025 Details

पद का नामकुल पदसैलरी
सीनियर रेसिडेंट0188210/- प्रतिमाह

Gwalior Mansik Arogyashala Vacancy 2025 Educational Qualification

  • आवेदक ने एम.डी./डी.एन.बी./डिप्लोमा (Psychiatry) 5 वर्ष के अंदर पूरा किया हो।
  • वही विषय मान्य होगा जिसमें MD/DNB/Diploma प्राप्त किया गया है।

Gwalior Mansik Arogyashala Bharti 2025 Age Limit

अधिकतम आयुसीमा45 वर्ष

Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदकों को फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। बैंक ड्राफ्ट के पीछे अभ्यर्थी को नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिखना आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
जनरल वर्ग के आवेदकों के लिए750/- रूपये
आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए500/- रूपये

Gwalior Mansik Arogyashala Vacancy 2025 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि04/12/2025
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि19/12/2025

Gwalior Mansik Arogyashala Bharti 2025 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

How to apply for Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको ग्वालियर मेन्टल हॉस्पिटल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.gwaliormentalhospital.org/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करे।
  • अब Current Openings सेक्शन में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे। ।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भरे और अंतिम तिथि के पूर्व विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Director, Gwalior Mental Hospital, Gwalior M.P.
  • Email – gma_gwalior@rediffmail.com
  • Phone No. – 0751 2480263, 2481841

Gwalior Mansik Arogyashala Vacancy 2025 Important Links

Download Application FormClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: SBI SCO Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment