स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की एक बार फिर से संसोधित समय सारणी जारी की है। एमपी सरकार के अधीन संचालित शासकीय विद्यालयों में Guest Teacher Bharti प्रक्रिया में GFMS Portal पर तीसरी बार संशोधन कर समय सारणी जारी की गयी है। यह आदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल जारी किया है। स्कूलो में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए 25 जुलाई 2024 से लगातार आदेश जारी किये जा रहे हैं।
स्कूलों और छात्रों पर इसका प्रभाव
आपको ज्ञात हो की मध्य प्रदेश के स्कूलों में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करनी है, लेकिन जिस तरह बार बार आदेश संसोधित हो रहे है उससे इस भर्ती प्रक्रिया में और ज्यादा टाइम लग सकता है। गेस्ट टीचर भर्ती के लिए GFMS portal MP पर पहला आदेश 25 जुलाई 2024 को जारी हुआ था, दूसरा 5 अगस्त 2024 को और अब 9 अगस्त 2024 को नया आदेश जारी किया गया है। जिसके कारण पिछले दो माह से अधिक समय से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल बिना अतिथि शिक्षकों के संचालित हो रहे हैं।
एमपी GFMS पोर्टल अतिथि शिक्षक नोटिस
ताजा आदेश जो 9 अगस्त 2024 को GFMS पोर्टल पर जारी किया गया है उसके अनुसार, अब अतिथि शिक्षकों के लिए जॉइनिंग की तारीख 17 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। जिन स्कूलो में सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था और पोर्टल पर रिक्त पद दर्शाए गए हैं यह आदेश उन स्कूलों के लिए लागू है। जॉइनिंग दर्ज करने और शाला प्रभारी से सत्यापित जॉइनिंग पत्रक की प्रति पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। शाला प्रभारी को भी GFMS पोर्टल पर जॉइन किए गए अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना होगा।
GFMS पोर्टल नोटिस – अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25
9 अगस्त 2024 को लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश की डायरेक्ट लिंक हम आपको इस आर्टिकल में निचे प्रदान कर रहे है। लिंक पर क्लिक करके आप इसे सीधे डाउनलोड कर सकते है या फिर GFMS Portal Mp के मध्य से भी आप यह आदेश देख सकते है।
पीडीएफ फाइल यहाँ से डाउनलोड करे