DTU Delhi Non Teaching Recruitment 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) और ऑफिस असिस्टेंट / डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 66 पदों पर नॉन-टीचिंग भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार DTU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 10 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।
DTU Delhi Non Teaching Recruitment 2025 Details
पोस्ट का नाम
कुल पद
योग्यता
Junior Office Assistant (JOA)
50
ग्रेजुएट + टाइपिंग (अंग्रेज़ी 35 wpm या हिंदी 30 wpm)
Office Assistant/Data Entry Operator
16
ग्रेजुएट + टाइपिंग + 2 वर्ष अनुभव
कुल पद
66
–
DTU Delhi Non Teaching Bharti 2025 Salary
पोस्ट का नाम
सैलरी
Junior Office Assistant (JOA)
Level -2, Entry Pay Rs.19900-/- 7th CPC
Office Assistant/Data Entry Operator
Level -4, Entry Pay Rs.25500-/- 7th CPC
DTU Delhi Non Teaching Vacancy 2025 Age Limit
पोस्ट का नाम
आयु सीमा
Junior Office Assistant (JOA)
18-32 वर्ष (30.11.2025 तक)
Office Assistant/Data Entry Operator
18-35 वर्ष (30.11.2025 तक)
DTU Non Teaching Bharti 2025 Application Fees
केटेगरी
शुल्क
General/ OBC वर्ग के लिए
1500/- रूपये
SC / ST / EWS / ESM / PWD वर्ग के लिए
750/- रूपये
DTU Non Teaching Vacancy 2025 Important Dates
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि
07/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
10/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
30/11/2025
परीक्षा तिथि
जल्द सूचित
DTU Non Teaching Bharti 2025 Selection Process
लिखित परीक्षा (CBT)
स्किल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल परीक्षा
DTU Delhi Non Teaching Exam Pattern 2025
विषय
प्रश्न
अंक
समय
जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेज़ी
200
200
2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे।
परीक्षा केवल अंग्रेज़ी भाषा में होगी।
How to Apply for DTU Delhi Non Teaching Recruitment 2025?
सबसे पहले आपको DTU Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट https://dtu.ac.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की लिंक दी गई है।
नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करे।
अंत में अपनी केटेगरी के अनुसार पेमेंट करे।
इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।