DRDO Apprentice Vacancy 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में निकली 200 पदों पर भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा DRDO Apprentice Vacancy 2024 के सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन अपरेंटिस के 200 पदों पर किया जायेगा। DRDO द्वारा ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक अपरेंटिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके बारे में आगे विस्तार से बतया गया है।

DRDO Apprentice Vacancy 2024

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस40 पदबीई/ बीटेक (ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल, केमिकल)
टेक्नीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा)40 पदडिप्लोमा (ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल, केमिकल)
ट्रेड अपरेंटिस आईटीआई पास आउट (NCVT/SCVT)120 पदफीटर , वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, और कोपा
  • डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती के लिए सिर्फ वे आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता 2022, 2023, या 2024 में पूर्ण कर ली हो साथ ही आवेदक के शैक्षणिक योग्यता में 60% होना चाहिए।

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम से नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदन का हस्ताक्षरित प्रिंटआउट।
  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र।
  • बी.ई. / बी.टेक / डिप्लोमा / आईटीआई अंतिम मार्कशीट/अस्थायी प्रमाणपत्र।
  • डिग्री / अस्थायी डिग्री / डिप्लोमा / आईटीआई प्रमाणपत्र।
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  • भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र, जैसे पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आधार कार्ड (अनिवार्य)।
  • आधार लिंक्ड बैंक पासबुक/स्टेटमेंट की प्रति [नोट: आधार लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है]।
  • सिविल असिस्टेंट सर्जन द्वारा जारी किया गया चिकित्सीय फिटनेस प्रमाणपत्र।
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो।

महत्वपूर्ण तिथि

योग्य आवेदक DRDO Apprentice Vacancy 2024 के लिए 24 जून 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट आवेदकों को ईमेल आईडी पर मेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा। इसके बाद आवेदक चयन मेरिट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा और यदि आवश्यकता हुई तो इंटरव्यू भी लिया जा सकता है।

DRDO Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपरेंटिस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यदि आप आईटीआई उत्तीर्ण है तो आपको अपरेंटिस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org पर जाना है, इस पोर्टल पर Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करना है और Search by Establishment Name में RESEARCH CENTRE IMARAT’,(Establishment ID: E05203600040) में टाइप करके अप्लाई करना है।
  • यदि आप डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण है तो आपको अपरेंटिस पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाना है, यहाँ Research Centre Imarat Enrolment ID: STLRAC000010 सेलेक्ट करके आवेदन करना है।
  • दोनों अपरेंटिस पोर्टल की लिंक निचे टेबल में दी गई है साथ ही नोटिफिकेशन की लिंक भी दी गई है।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineNAPS || NATS
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

2 thoughts on “DRDO Apprentice Vacancy 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में निकली 200 पदों पर भर्ती”

    • अधिकतम आयु कितनी भी हो लेकिन आपने शैक्षणिक योग्यता 2022, 2023, या 2024 में पूर्ण कर ली हो साथ ही आवेदक के शैक्षणिक योग्यता में 60% होना चाहिए।

      Reply

Leave a Comment