CISF Constable Fire Vacancy 2024: CISF में निकली बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी, फायरमैन पद के लिए करे आवेदन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा CISF Constable Fire Vacancy 2024 के सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। CISF में 1130 पदों पर कांस्टेबल फायरमैन के पदों पर भर्ती निकली है। बारहवीं पास पुरुष आवेदकों के लिए सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। योग्य आवेदक CISF की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 अगस्त 2024 से प्रांरभ हो चुके है।

CISF Constable Fire Vacancy 2024 Details

पद का नामजनरलEWSओबीसीएससीएसटीकुल पद
कांस्टेबल/फायर4661142361531611130

राज्यवार पदों की जानकारी

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशGenEWSOBCSCSTकुल
उत्तर प्रदेश441129231108
दिल्ली412119
बिहार266159056
मध्य प्रदेश16466739
झारखंड7222518
राजस्थान15476537
अंडमान और निकोबार000000
आंध्र प्रदेश11374227
अरुणाचल प्रदेश41001015
असम7117451120164
चंडीगढ़000000
छत्तीसगढ़6112414
दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव000000
गोवा100001
गुजरात13392532
हरियाणा6143014
हिमाचल प्रदेश201104
जम्मू और कश्मीर287185765
कर्नाटक13495233
केरल9252018
लद्दाख100001
लक्षद्वीप000000
महाराष्ट्र276166661
मणिपुर7120616
मेघालय71201222
मिजोरम210058
नागालैंड5100915
ओडिशा9333523
पुडुचेरी100001
पंजाब6234015
सिक्किम000000
तमिलनाडु174117039
तेलंगाना8253119
त्रिपुरा82031326
उत्तराखंड301105
पश्चिम बंगाल2051111249

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैलरी

CISF Constable Fire Vacancy 2024 में चयनित आवेदक को प्रतिमाह 21700 से 69100 रूपये सैलरी प्राप्त होगी।

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 30 सितम्बर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Latest Post
MP GMC Recruitment 2024
MP Nagar Palika Vacancy 2024
ITBP Latest Vacancy 2024

आवेदन फीस

CISF Constable Fire Vacancy 2024 में जनरल, ओबीसी, और EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ESM केटेगरी के आवेदकों के लिए निशुल्क है।

महत्वपूर्ण तिथि

CISF Constable Fire Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 अगस्त 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज परिक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। आवेदकों को 24 मिनिट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। आवेदक की हाइट 170 सेमी होना चाहिए। लिखित परीक्षा में 120 मिनिट में 200 प्रश्न का उत्तर देना है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

CISF Constable Fire Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आसानी से आप CISF Constable Fire Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment