Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में निकली 3000 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, सैलरी 15 हजार रूपये प्रतिमाह

केनरा बैंक द्वारा Canara Bank Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत अपरेंटिस के 3000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 सितम्बर 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक Canara Bank की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Canara Bank Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामपदों की संख्या
अपरेंटिस3000 पद

राज्य अनुसार पदों की संख्या

राज्यस्थानीय भाषाप्रशिक्षण सीटों की संख्या
अंडमान और निकोबार द्वीप-यूटीहिंदी/अंग्रेजी2
आंध्र प्रदेशतेलुगु/उर्दू200
अरुणाचल प्रदेशअंग्रेजी1
असमअसमिया/बंगाली/बोडो30
बिहारहिंदी/उर्दू100
चंडीगढ़-यूटीहिंदी/पंजाबी10
छत्तीसगढ़हिंदी25
दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव-यूटीगुजराती1
दिल्लीहिंदी100
गोवाकोंकणी20
गुजरातगुजराती70
हरियाणाहिंदी/पंजाबी100
हिमाचल प्रदेशहिंदी15
जम्मू और कश्मीरउर्दू/हिंदी10
झारखंडहिंदी/संथाली55
कर्नाटककन्नड़600
केरलमलयालम200
लद्दाख-यूटीलद्दाखी/उर्दू/भोती1
लक्षद्वीप-यूटीमलयालम2
मध्य प्रदेशहिंदी80
महाराष्ट्रमराठी200
मणिपुरमणिपुरी1
मेघालयअंग्रेजी/गारो/खासी3
मिजोरममिजो1
नागालैंडअंग्रेजी1
ओडिशाओड़िया70
पुडुचेरी-यूटीतमिल5
पंजाबपंजाबी/हिंदी80
राजस्थानहिंदी70
सिक्किमनेपाली/अंग्रेजी1
तमिलनाडुतमिल350
तेलंगानातेलुगु/उर्दू120
त्रिपुराबंगाली/कोकबोरोक6
उत्तर प्रदेशहिंदी/उर्दू325
उत्तराखंडहिंदी35
पश्चिम बंगालबंगाली/नेपाली110
कुल योग3000

Canara Bank Recruitment 2024 Salary

चयनित उम्मीदवारों को रु. 15,000/- प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षणिक योग्यता

Canara Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MDL Recruitment 2024
RRB NTPC Vacancy 2024
MPIDC Vacancy 2024

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹850/-
  • एससी/एसटी/पीएच: ₹175/-

चयन प्रक्रिया

Canara Bank Recruitment 2024 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  2. स्थानीय भाषा की परीक्षा

महत्वपूर्ण तिथियाँ

Canara Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितम्बर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 04 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Canara Bank Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • योग्य आवेदकों को सबसे पहले अपरेंटिस पोर्टल http://www.nats.education.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी लिंक 21 सितम्बर से एक्टिवेट की जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर केटेगरी अनुसार पेमेंट करना होगा।
  • इस तरह आप अपना फॉर्म आसानी से भर सकते है।

Important Links

Apply Online21 सितम्बर से आवेदन करे।
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment