Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024: भोपाल नगर निगम में 174 पदों पर भर्ती, 5वीं पास भी करे आवेदन

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन विभिन्न पदों पर किया जायेगा। भोपाल नगर निगम में तृतीय श्रेणी और संविदा के आधार पर 174 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 24 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में नगर पालिका निगम कार्यालय में विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजन आवेदकों के लिए शीघ्रलेखक वर्ग 3, लीडिंग फॉयरमेन, फॉयरमेन, उपयंत्री सिविल ( Sub Engineer ), समयपाल, माली प्रशिक्षित, सहायक राजस्‍व निरीक्षक, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी, उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक, माली (प्रशिक्षित), इलेक्ट्रीशियन, और सफाई संरक्षक के पद पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म 13 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक विभाग के पते पर जमा कर सकते है। Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 के अंतर्गत निकले पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामकुल पदयोग्यता
शीघ्रलेखक वर्ग 301बारहवीं के साथ आशुलिपिक परीक्षा उत्तीर्ण और कंप्यूटर का ज्ञान
लीडिंग फॉयरमेन0112th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
फॉयरमेन0212th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
सब इंजीनियर सिविल03सिविल इंंजीनियरिंग मे 03 वर्ष का डिप्‍लोमा
समयपाल02बारहवीं के साथ सिविल इंजीनियरिंग में आईटीआई
माली प्रशिक्षित028th के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण या 5 वर्ष का अनुभव
सहायक राजस्‍व निरीक्षक06बारहवीं उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर का ज्ञान
उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक06बारहवीं उत्तीर्ण
सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी01नगर नियोजन मे उपाधि
इलेक्ट्रीशियन01इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई
लीडिंंग फॉयरमेन (संविदा)0212th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
फॉयरमेन (संविदा)0412th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
सफाई संरक्षक (संविदा)143पांचवी कक्षा उत्तीर्ण
कुल पद174 पद

Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2024 Salary

पद का नामसैलरी
शीघ्रलेखक वर्ग 328700-91300/- रूपये
लीडिंग फॉयरमेन28700-91300/- रूपये
फॉयरमेन22100-70000/- रूपये
सब इंजीनियर सिविल32800-103600/- रूपये
समयपाल19500-62000/- रूपये
माली प्रशिक्षित19500-62000/- रूपये
सहायक राजस्‍व निरीक्षक19500-62000/- रूपये
उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक19500-62000/- रूपये
सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी32800-103600/- रूपये
इलेक्ट्रीशियन19500-62000/- रूपये
लीडिंंग फॉयरमेन (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार
फॉयरमेन (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार
सफाई संरक्षक (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार

भोपाल नगर निगम भर्ती आयुसीमा

भोपाल नगर निगम भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MP Guest Teacher Vacancy Time Table 2024
MP Nagar Palika Vacancy 2024
MP NHM CHO Choice Filling 2024

भोपाल नगर निगम भर्ती आवेदन फीस

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 के लिए आवेदन निशुल्क है।

भोपाल नगर निगम भर्ती महत्वपूर्ण तिथि

MP Nagar Nigam Bhopal Recruitment 2024 के लिए 24 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म विभाग के पते आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल पर भेजना है। आवेदन फॉर्म की ऑफिसियल लिंक आगे शेयर की गई है।

भोपाल नगर निगम भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

योग्य आवेदक नगर निगम भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, लिंक निचे टेबल में दी गई है। आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल के पते पर भेजना है।

भोपाल नगर निगम भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024: भोपाल नगर निगम में 174 पदों पर भर्ती, 5वीं पास भी करे आवेदन”

Leave a Comment