BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड में निकली 101 पदों पर भर्ती

BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), रक्षा मंत्रालय के अधीन, भारत की एक मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है, इसमें विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड भर्ती 2023 के तहत आवेदकों का चयन कुल 101 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक BEML की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bemlindia.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 06 नवंबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक भरे जायेंगे इसके साथ ही भरे हुए आवेदन फॉर्म को 25 नवंबर 2023 तक विभाग को भेजना होगा। BEML भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

BEML Recruitment 2023 Details

पद का नामURSCSTOBC
(NCL)
EWSकुल पद
असिस्टेंट ऑफिसर200002
मैनेजमेंट ट्रेनी10315221
ऑफिसर7102111
असिस्टेंट मैनेजर16529335
मैनेजर510107
सीनियर मैनेजर300003
असिस्टेंट जनरल मैनेजर510208
डिप्टी जनरल मैनेजर510208
जनरल मैनेजर100001
चीफ जनरल मैनेजर100002
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर300003

सैलरी

पद का नामसैलरी
असिस्टेंट ऑफिसरRs. 30000-120000/-
मैनेजमेंट ट्रेनीRs. 40000-140000/-
ऑफिसरRs. 40000-140000/-
असिस्टेंट मैनेजरRs. 50000-160000/-
मैनेजरRs. 60000-180000/-
सीनियर मैनेजरRs. 70000-200000/-
असिस्टेंट जनरल मैनेजरRs. 80000-220000/-
डिप्टी जनरल मैनेजरRs. 90000-240000/-
जनरल मैनेजरRs. 100000-260000/-
चीफ जनरल मैनेजरRs. 120000-280000/-
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरRs. 150000-300000/-

BEML Vacancy 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यताअधिकतम आयुसीमानियुक्ति का स्थान
असिस्टेंट ऑफिसर1. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
27 वर्षकर्नाटक/केरल
मैनेजमेंट ट्रेनी1. 60% अंको के साथ इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री27 वर्ष
ऑफिसर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
27 वर्षKGF
असिस्टेंट मैनेजर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
30 वर्षमैसूर/ KGF
मैनेजर1. ग्रेजुएशन/CA/CMA/(ICWA)/MBA
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
34 वर्षपैन इंडिया
सीनियर मैनेजर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
39 वर्षमैसूर
असिस्टेंट जनरल मैनेजरइंडियन आर्मी में लेफ्टेनंट कर्नल के पद पर कार्य करने का अनुभव42 वर्षKGF
डिप्टी जनरल मैनेजर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
45 वर्षमैसूर
जनरल मैनेजर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
48 वर्षदिल्ली
चीफ जनरल मैनेजर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
51 वर्षबैंगलोर
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर1. प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
2. सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
54 वर्षबैंगलोर/ मैसूर
AIIMS Bhopal Recruitment 2023
BHEL Supervisor Recruitment 2023

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

विज्ञापन जारी करने की तिथि01/11/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि06/11/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि20/11/2023 शाम 06 बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि20/11/2023
आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि25/11/2023

आवेदन फीस (Application Fees)

इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी और EWS केटेगरी के आवेदकों को 500 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST और दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for BEML Recruitment 2023?

स्टेप 1: आपको सबसे पहले BEML की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bemlindia.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Careers का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे।

apply Online for BEML Recruitment step 1

स्टेप 2: क्लिक करने के बाद Current Recruitments पर क्लिक करे।

apply Online for BEML Recruitment step 2

स्टेप 3: अब जो पेज ओपन होगा उसमे Advertisement No.: KP/S/07/2023 के सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
apply Online for BEML Recruitment step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, इसमें अपनी जानकारी भरकर सबमिट करे। अब रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा लॉगिन करके अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी और दस्तावेज अपलोड करे। अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Apply Online
Official Notification
Official Website

BEML Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: BEML Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 20 नवंबर 2023

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment