MP Army Public School Vacancy: मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती, इन पदों पर होगा आवेदकों का चयन

मध्य प्रदेश आर्मी स्कूल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। एमपी आर्मी स्कूल में संविदा आधार शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। MP Army Public School Vacancy के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 है।

Army Public School Mhow Vacancy 2025 Details in Hindi

Army Public School Mhow में LSB-I 2025 के माध्यम से शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल महू की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsmhow.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/भूगोल/इतिहास/ ,कंप्यूटर विज्ञान)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत/ फिजिकल एजुकेशन और कंप्यूटर साइंस, म्यूजिक)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री, फिजिकल एजुकेशन के लिए बीपीएड।
PRT50% अंको के साथ ग्रेजुएशन तथा डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।
PRT (डांस)डिग्री/ डिप्लोमा इन डांस
PRT (म्यूजिक)म्यूजिक में ग्रेजुएशन
PRT (PTI)फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या बीपीएड
PRT (कंप्यूटर साइंस)बीसीए/ कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन साथ में बीएड या डीएलएड
परामर्शदाता (काउन्सलर)मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन
विशेष शिक्षकबीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण।
हेड क्लर्कक्लर्क केटेगरी के एक्स-सर्विसमैन, आयु 55 वर्ष तक
ADM सुपरवाइजरएक्स-सर्विसमैन, आयु 55 वर्ष तक
UDCबीकॉम के साथ 05 वर्ष का अनुभव
LDCग्रेजुएशन
LDC, Receptionistग्रेजुएशन
पैरामेडिकबारहवीं के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा और 05 वर्ष का अनुभव
साइंस लैब अटेंडेंटविज्ञान विषय से बारहवीं
कंप्यूटर लैब टेक्नीशियनकंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के साथ बारहवीं उत्तीर्ण

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि31/01/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि31/01/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि12/02/2025
इंटरव्यू तिथि03/03/2025 & 06/03/2025

आवेदन फीस

आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान Principal, Army Public School, Mhow के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर करना है। डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ स्कूल के पते पर भेजना है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for Army Public School Mhow Recruitment 2025

  • सबसे पहले आपको APS Mhow की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsmhow.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी जानकारी भरे।
  • आवेदन फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कूल के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School Mhow, The Mall road, Mhow Pin – 453441

महत्वपूर्ण लिंक

Application FormTeaching Post || Non-Teaching Post
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment