AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 723 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन 723 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक AOC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aocrecruitment.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। AOC Recruitment 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

AOC Recruitment 2024 Notification

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) में ट्रेड्सममैन, ऑफिस असिस्टेंट, MTS जैसे विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए दसवीं पास आवेदक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपदों की संख्यासैलरी
मैटेरियल असिस्टेंट (MA)1929200-92300/- रूपये
फायरमैन24719990-63200/- रूपये
ट्रेड्समैन मेट38918000-56900/- रूपये
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA)2719990-63200/- रूपये
सिविल मोटर ड्राइवर (OG)419990-63200/- रूपये
टेली ऑपरेटर ग्रेड II1419990-63200/- रूपये
कारपेंटर एवं Joiner719990-63200/- रूपये
पेंटर एवं डेकोरेटर519990-63200/- रूपये
एमटीएस1118000-56900/- रूपये
कुल पद723

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यताआयुसीमा
मैटेरियल असिस्टेंट (MA)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा18 से 27 वर्ष
फायरमैनदसवीं कक्षा उत्तीर्ण18 से 25 वर्ष
ट्रेड्समैन मेटदसवीं कक्षा उत्तीर्ण18 से 25 वर्ष
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA)बारहवीं के साथ हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग18 से 25 वर्ष
सिविल मोटर ड्राइवर (OG)दसवीं के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और 02 वर्ष का ड्राइविंग लाइसेंस18 से 27 वर्ष
टेली ऑपरेटर ग्रेड IIबारहवीं के साथ PBX बोर्ड की दक्षता18 से 25 वर्ष
कारपेंटर एवं Joinerदसवीं के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई18 से 25 वर्ष
पेंटर एवं डेकोरेटरदसवीं के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई18 से 25 वर्ष
एमटीएसदसवीं कक्षा उत्तीर्ण18 से 25 वर्ष
Latest Post
Jhabua Panchayat Sachiv Recruitment 2024
BHEL Bhopal Vacancy 2024
RIE Bhopal Vacancy 2024

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि30/11/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि02/12/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि22/12/2024

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा।

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको AOC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.aocrecruitment.gov.in/ से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक मे दी गई लिंक पर करके, अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके उपरांत लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर करना है साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment