AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी, हजारो पदों पर होगा चयन, ये रही योग्यता

AIIMS CRE Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन सहायक आहार विशेषज्ञ / आहार विशेषज्ञ / प्रदर्शक, सहायक (एनएस) / सहायक प्रशासनिक अधिकारी / कार्यकारी सहायक (एनएस) / कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / कार्यालय सहायक (एनएस), डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए / कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक / निम्न श्रेणी क्लर्क / वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक / यूडीसी / उच्च श्रेणी क्लर्क, सहायक अभियंता (ए / सी एंड आर) / जूनियर इंजीनियर (ए / सी एंड आर), मैनिफोल्ड तकनीशियन (गैस स्टीवर्ड) / मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंट / गैस मैकेनिक / पंप मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III, सहायक कपड़े धोने का पर्यवेक्षक / कपड़े धोने का पर्यवेक्षक और अन्य कई पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

AIIMS CRE Recruitment 2025 Notification

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा कॉमन भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन 26 से 28 फरवरी 2025 तक किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपद संख्या
सहायक आहार विशेषज्ञ/आहार विशेषज्ञ/प्रदर्शक (आहार एवं पोषण)24
सहायक (एन.एस.)/सहायक प्रशासनिक अधिकारी/कार्यकारी सहायक (एन.एस.)/कनिष्ठ89
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए/कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक/लोअर डिवीजन क्लर्क/सीनियर प्रशासनिक सहायक/यूडीसी/अपर डिवीजन क्लर्क211
सहायक अभियंता (सिविल)/कनिष्ठ अभियंता (सिविल)22
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल)/कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल)19
सहायक अभियंता (एसी एंड आर)/कनिष्ठ अभियंता (एसी एंड आर)18
ऑडियोमीटर तकनीशियन/स्पीच थेरेपिस्ट/कनिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट/तकनीकी सहायक (ईएनटी)14
इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन (इलेक्ट्रिकल)/वायरमैन25
मैनिफोल्ड तकनीशियन (गैस स्टुअर्ड)/मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंट/गैस मैकेनिक/पंप मैकेनिक10
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III1
सहायक लॉन्ड्री पर्यवेक्षक/लॉन्ड्री पर्यवेक्षक6
स्टोर कीपर (दवाएं)4
स्टोर कीपर (सामान्य)8
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी)12
कनिष्ठ लेखा अधिकारी/कैशियर/मुख्य कैशियर30
कनिष्ठ मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी (रिसेप्शनिस्ट)/रिसेप्शनिस्ट3
कनिष्ठ मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी/मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी9
सीएसएसडी सहायक ग्रेड-I/सीएसएसडी पर्यवेक्षक/सीएसएसडी तकनीशियन/सीनियर सीएसएसडी तकनीशियन9
लैब अटेंडेंट/कनिष्ठ मेडिकल लैब तकनीशियन/लैब तकनीशियन/मेडिकल लैब तकनीशियन633
ड्रेसर/अस्पताल अटेंडेंट/अस्पताल अटेंडेंट ग्रेड III/अस्पताल अटेंडेंट ग्रेड III (नर्सिंग आदेशक)/मॉर्चरी अटेंडेंट/मल्टी-टास्किंग स्टाफ/नर्सिंग अटेंडेंट/ऑफिस अटेंडेंट ग्रेड II/ऑफिस/स्टोर्स अटेंडेंट (मल्टी-टास्किंग)/ओटी सहायक/ओटी अटेंडेंट/स्टोर अटेंडेंट ग्रेड II/ऑपरेटर (ईएम)/लिफ्ट ऑपरेटर/डार्क रूम असिस्टेंट663
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट14
ईसीजी तकनीशियन126
लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड II6
लैब तकनीशियन ईईजी4
तकनीशियन (टेलीफोन) ग्रेड IV/टेलीफोन ऑपरेटर4
मैकेनिक (एसी एंड आर)/मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)14
रेस्पिरेटरी लैब सहायक2
तकनीकी सहायक/तकनीशियन (एनेस्थीसिया/ऑपरेशन थिएटर/आईसीयू)253
रेडियोग्राफर/रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड I21
डेंटल हाइजिनिस्ट/डेंटल तकनीशियन369
रेडियोथेरेप्यूटिक तकनीशियन33
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट9
ऑप्थाल्मिक तकनीशियन ग्रेड I29
कनिष्ठ परफ्यूज़निस्ट/परफ्यूज़निस्ट12
तकनीशियन (प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स)1
बेरिएट्रिक कोऑर्डिनेटर16
फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक)27
एम्ब्रायोलॉजिस्ट2
सहायक सुरक्षा अधिकारी9
फायर तकनीशियन/सुरक्षा – फायर सहायक19
सामुदायिक-आधारित मल्टी पुनर्वास कार्यकर्ता/सामाजिक कार्यकर्ता10
कनिष्ठ हिंदी अनुवादक/वरिष्ठ हिंदी अधिकारी11
प्रदर्शक (फिजियोथेरेपी)/फिजियोथेरेपिस्ट46
व्यावसायिक चिकित्सक6
लाइब्रेरियन ग्रेड III/लाइब्रेरी और सूचना सहायक15
ड्राइवर12
डोनर ऑर्गनाइजर/मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर/मेडिको सोशल वर्कर77
कलाकार/मॉडलर (कलाकार)9
योग प्रशिक्षक5
प्रोग्रामर15
सहायक वार्डन/वार्डन36
कनिष्ठ स्केल स्टेनो (हिंदी)/निजी सहायक194
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)169
नर्सिंग अधिकारी/पब्लिक हेल्थ नर्स/सीनियर नर्सिंग अधिकारी813
केयरटेकर/स्वच्छता निरीक्षक41
दर्जी ग्रेड III1
प्लंबर9
उप महाप्रबंधक (कैफेटेरिया)1
पेंटर1
सांख्यिकी सहायक3
वर्कशॉप सहायक (सीडब्ल्यूएस)4
सहायक स्टोर्स अधिकारी/कनिष्ठ स्टोर अधिकारी/स्टोर कीपर82
मैकेनिक ऑपरेटर – कम्पोजिटर1
कोडिंग क्लर्क/मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन/तकनीकी सहायक (एमआरडी)234
बायो-मेडिकल इंजीनियर1
गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक1
कुल4576

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदक दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है जिसकी जानकारी निचे महत्वपूर्ण लिंक के सेक्शन में दिए गए नोटिफिकेशन के माधयम से चेक कर सकते है।

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। पद अनुसार अधिकतम आयुसीमा भिन्न-भिन्न है जिसे नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

लेटेस्ट पोस्ट
ITAT Recruitment 2025
MP Paryavekshak Recruitment 2025
Indian Army Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि07 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025 शाम 05 बजे तक
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि12 फरवरी से 14 फरवरी 2025
परीक्षा तिथि26 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 3000 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा तथा SC/ST/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 2400 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। दिव्यांग आवेदकों को आवेदन फीस में छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, और कौशल परिक्षण के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AIIMS CRE Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको एम्स कॉमन भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज दी गई रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करे।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मयहां क्लिक करे
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करे

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment