AIIMS Bhopal Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन ग्रुप A फैकल्टी के पदों पर किया जायेगा। AIIMS Bhopal Recruitment 2025 के लिए आवेदकों को सीधे इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में शामिल होना है।
AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Details in Hindi श्रेणी प्रोफेसर सहायक प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर एडिशनल प्रोफेसर सामान्य (UR) 06 08 04 05 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 07 10 10 04 अनुसूचित जाति (SC) 03 01 04 01 अनुसूचित जनजाति (ST) 01 02 – 01 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 01 03 02 03 कुल 18 23 20 14
AIIMS Bhopal Vacancy 2025 Educational Qualificationपद का नाम शैक्षणिक योग्यता अनुभव प्रोफेसर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (MD/MS) शिक्षण/अनुसंधान में 11–15 वर्ष का अनुभव एडिशनल प्रोफेसर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (MD/MS) शिक्षण/अनुसंधान में 8–10 वर्ष का अनुभव एसोसिएट प्रोफेसर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (MD/MS) शिक्षण/अनुसंधान में 3–6 वर्ष का अनुभव सहायक प्रोफेसर संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (MD/MS) शिक्षण/अनुसंधान में 1–3 वर्ष का अनुभव
AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Salary पद का नाम सैलरी प्रोफेसर ₹1,68,900 – ₹2,20,400 प्रति माह एडिशनल प्रोफेसर ₹1,48,200 – ₹2,11,400 प्रति माह एसोसिएट प्रोफेसर ₹1,38,300 – ₹2,09,200 प्रति माह सहायक प्रोफेसर ₹1,01,500 – ₹1,67,400 प्रति माह
AIIMS Bhopal Vacancy 2025 Age Limit निचे टेबल में पद अनुसार आयुसीमा दी गई है। आवेदको की आयुसीमा की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
पद का नाम न्यूनतम आयु अधिकतम आयु प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर 21 वर्ष 58 वर्ष सहायक प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर 21 वर्ष 50 वर्ष
AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Important Dates नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि 02/12/2025 आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 02/12/2025 आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 31/12/2025
AIIMS Bhopal Vacancy 2025 Application Fees आवेदन फीस का भुगतान “Executive Director AIIMS Bhopal” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।
केटेगरी आवेदन फीस सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹2000/- एससी / एसटी / महिला / भूतपूर्व सैनिक ₹0/-
AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Selection Process इस भर्ती में आवेदकों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।
Process to apply for AIIMS Bhopal Recruitment 2025? सबसे पहले आपको AIIMS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Careers टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे। अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे। आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज निचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजे साथ ही रेजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा निचे दिए गए पते पर हार्डकॉपी भी भेजनी होगी। ईमेल आईडी: cvfaculty.recruitment2023@aiimsbhopal.edu.inदस्तावेज भेजने का पता: The Deputy Director (Admin.), All India Institute of Medical Sciences, Ground Floor, Kautilya Bhawan,SaketNagar,Bhopal-462020 AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Important Links लेटेस्ट पोस्ट: UPSC NDA 1 Recruitment 2025