AIIMS Bhopal Recruitment 2025: मध्य प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

AIIMS Bhopal Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। AIIMS Bhopal Recruitment 2025 के लिए आवेदकों को सीधे इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में शामिल होना है। आगे पोस्ट में इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

AIIMS Bhopal Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामकुल पदयोग्यता
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 2 (मेडिकल)1एमबीबीएस/बीवीएससी/बीडीएस + अनुभव/एमपीएच/पीएचडी/पीजी
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 1 (नॉन मेडिकल)1पीजी माइक्रो/बायोटेक (60%)/पीएचडी माइक्रो
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट1पीजी माइक्रो/बायोटेक (60%)/पीएचडी माइक्रो
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III1बीएमएलटी + अनुभव/पीजी (एमएससी एमएलटी)/एमएससी माइक्रो
डेटा एंट्री ऑपरेटर2ग्रेजुएट + डेटा एंट्री ज्ञान
मल्टी टास्क वर्कर210वीं पास

सैलरी

पद का नामवेतन
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 2 (मेडिकल)₹80,000 + 20% एचआरए
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 1 (नॉन मेडिकल)₹56,000 + 20% एचआरए
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट₹30,600
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III₹28,000
डेटा एंट्री ऑपरेटर₹29,200
मल्टी टास्क वर्कर₹26,800

आयुसीमा

निचे टेबल में पद अनुसार अधिकतम आयुसीमा दी गई है। आवेदको की आयुसीमा की गणना 28 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नाम और वेतनमानअधिकतम आयु
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-II (मेडिकल)40 वर्ष
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-I (नॉन-मेडिकल)35 वर्ष
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट35 वर्ष
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-III35 वर्ष
डेटा एंट्री ऑपरेटर35 वर्ष
मल्टी टास्क वर्कर35 वर्ष
Latest Post
Air Force School Gwalior Vacancy 2025
MP Bhoj University Recruitment 2025
Supreme Court Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

योग्य आवेदकों को 28 जनवरी 2025 को अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में शामिल होना है। विभाग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन Dr. Shashank Purwar, Principal Investigator Department of Microbiology Ground Floor of the Medical College Building AIIMS Bhopal Saket Nagar Bhopal – 462020 MP के पते पर किया जायेगा।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

पद का नाम और वेतनमानचयन प्रक्रिया
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-II (मेडिकल)वॉक-इन इंटरव्यू
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-I (नॉन-मेडिकल)वॉक-इन इंटरव्यू
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंटलिखित परीक्षा
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-IIIलिखित परीक्षा
डेटा एंट्री ऑपरेटरलिखित परीक्षा
मल्टी टास्क वर्करलिखित परीक्षा

Process to apply for AIIMS Bhopal Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको AIIMS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Careers टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न इंटरव्यू/लिखित परीक्षा तिथि पर निचे दिए गए पते पर शामिल होना है।
  • इंटरव्यू का स्थान: Dr. Shashank Purwar, Principal Investigator Department of Microbiology Ground Floor of the Medical College Building AIIMS Bhopal Saket Nagar Bhopal – 462020 MP

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment