UPPSC APS Recruitment 2023: यूपी अपर निजी सचिव भर्ती, अधिसूचना जारी

UPPSC APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary) के पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। UPPSC द्वारा 328 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन क्रमांक A-5/E-1/2023 जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश APS रिक्रूटमेंट 2023 के तहत ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी है।

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2023 है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि पूर्व ऑनलाइन आवेदन फॉर्म UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। UPPSC APS Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है, जानकारी का अवलोकन करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPPSC APS Recruitment 2023 Overview

Department NameUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post NameAdditional Private Secretary
Total Post328 Posts
SalaryRs. 47600-151100/-
Age Limit21-40 Years
Apply ModeOnline
Last Date02/11/2023
PostingUttar Pradesh
Selection ProcessExam/ Skill Test
Official Websitehttps://uppsc.up.nic.in/

UPPSC APS Vacancy Details 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 के तहत अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary) के 328 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश में अपर निजी सचिव के पद पर युवाओ की नियुक्ति उत्तर प्रदेश सचिवालय, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में की जाएगी।

पद का नामपद संख्या
अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary)328 पद

UPPSC APS Salary 2023

Post Name (पद का नाम)Salary (वेतनमान)
अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary)Rs. 47600-151100/-

UPPSC APS Qualification 2023

1. आवेदक के पास ग्रेजुएशन या उसके समक्षक कोई डिग्री होनी चाहिए।
2. आवेदक की हिंदी शार्टहैंड में गति 80 शब्द प्रति मिनिट होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में गति 25 शब्द प्रति मिनिट होना चाहिए।
4. कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

Latest Popular Post
BHEL Supervisor Recruitment 2023
BECIL Recruitment 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 Age Limit

UPPSC APS Recruitment 2023 के लिए 01 जुलाई 2023 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

  • Minimum Age Limit: 21 Years
  • Maximum Age Limit: 40 Years

UPPSC APS Recruitment Form 2023 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि19/09/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि19/09/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि02/11/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि02/11/2023

UPPSC APS Online Application Fees 2023

उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म के लिए केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक किसी ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CategoryFees
Gen/ EWS/ OBC वर्ग के लिएRs. 185/-
SC/ ST वर्ग के लिएRs. 95/-
PH (दिव्यांग) वर्ग के लिएRs. 25/-

UPPSC APS Recruitment Selection Process 2023

उम्मीदवार का चयन निम्न लिखित तीन चरणों के आधार पर किया जायेगा।

  • प्रथम चरण: वैकल्पिक परीक्षा
  • दूसरा चरण: शॉर्टहैंड टेस्ट, कंप्यूटर टाइप टेस्ट
  • तीसरा चरण: कंप्यूटर प्रैक्टिकल पेपर
UPPSC APS Recruitment Selection Process 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

How to apply for UPPSC APS Recruitment 2023?

  • आपको सबसे पहले UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Forms Submission का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा, उसमे Candidate Registration पर क्लिक करे। यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन से हो फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।आप डायरेक्ट सबमिट फॉर्म पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो Candidate Registration पर क्लिक करने के बाद आपको ADDITIONAL PRIVATE SECRETARY (U.P. SECRETARIAT) EXAMINATION के सामने दिखाई दे रहे “Apply” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे One Time Registration (OTR) का विकल्प चुनकर, आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, इसमें अपनी जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा लॉगिन करके अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी और दस्तावेज अपलोड करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।

UPPSC APS Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: UPPSC APS Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 02/11/2023

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment