MP PM Shri School Recruitment 2025: मध्य प्रदेश जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ भर्ती, Walk-in-Interview

MP PM Shri School Recruitment 2025: मध्य प्रदेश जवाहरलाल नवोदय विद्यालय डुंगरालु जिला झाबुआ द्वारा विभिन्न विषय के शिक्षक के पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ भर्ती के लिए आवेदकों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है, इंटरव्यू का आयोजन 01 दिसंबर 2025 को किया जायेगा। MP Jawahar Navodaya Vidyalaya Recruitment 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

MP PM Shri School Recruitment 2025 Overview

विभाग का नामपीएम श्री स्कूल जावरा नवोदय विद्यालय डुंगरालु जिला झाबुआ
पद का नामशिक्षक
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
इंटरव्यू तिथि01/12/2025
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/JHABUA1/en/home/

MP PM Shri School Vacancy 2025 Post Details

पद का नामयोग्यता
टीजीटी गणितगणित विषय से ग्रेजुएशन के साथ बीएड साथ ही सीटीईटी पेपर II उत्तीर्ण तथा हिंदी एवं अंग्रेजी शिक्षण में दक्षता अनिवार्य है।
सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर (महिला)सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा तथा पूर्व अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।

MP PM Shri School Recruitment 2025 Salary

पद का नामसैलरी
टीजीटी गणित40625/- रूपये प्रतिमाह
सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर (महिला)12500/- रूपये प्रतिमाह

MP PM Shri School Bharti 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए जबकि पूर्व NVS शिक्षकों के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP PM Shri School Vacancy 2025 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि20/11/2025
आवेदन मेल करने की अंतिम तिथि29/11/2025 शाम 05 बजे तक
इंटरव्यू तिथि01/12/2025 सुबह 09:00 बजे

MP PM Shri School Recruitment 2025 Application Fees

MP Jawahar Navodaya Vidyalaya Jhabua Vacancy 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP PM Shri School Bharti 2025 Selection Process

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for MP PM Shri School Recruitment 2025?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए MP Jawahar Navodaya Vidyalaya Jhabua Vacancy Official Notification को पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो आपको अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ विभाग की निचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजना है।
  • Email – jnvcontracttrjhabua1@gmail.com
  • इसके बाद आवेदकों को इंटरव्यू तिथि पर विभाग के निचे दिए गए पते पर उपस्थित होना है।
  • इंटरव्यू का स्थान: P.M. Shri School, Jawahar Navodaya Vidyalaya, Dungralau (Jhabua-I), District- Jhabua (M.P.) Pin-457661

Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

Latest Post: IB MTS Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment