Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से हर महीने युवाओ को मिलेंगे 8 हजार रुपये
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना संछिप्त विवरण
मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2023 को कही सारी योजनाओ के बारे में घोसनाये की थी उनमे से कुछ योजनाओ का सुभारम्भ भी हो चूका है उन्ही योजनाओ में एक योजना Yuva Kaushal kamai yojana थी जिसमे बेरोजगार युवाओ के लिए हर माह 8000 रुपये का एलान किया गया था इस योजना के तहत युवाओ को ट्रेनिंग के साथ साथ हर माह 8000 रुपये उनके अकाउंट में प्रदान किये जाएंगे |
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana ट्रेनिंग की जानकारी
इस योजना के तहत उन सभी युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लायक बनाया जाएगा जिनके पास अभी कोई भी रोजगार नहीं है इस योजना के तहत विभिन्न विषय में जानकारी दी जाएगी जैसे : इलेक्ट्रॉनिक , मार्केटिंग , इंजीनियरिंग , होटल मैनेजमेंट , IT , railway , बैंकिंग , CA , CS , मीडिया, कला , कानून और भी कही छेत्रो में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी | ट्रेनिंग के साथ युवाओ का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें हर महीने 8000 रुपये दिए जाएंगे |
Mukhyamantri yuva Kaushal kamai Yojana की घोषणा
Mukhyamantri yuva Kaushal kamai Yojana की घोषणा करते वक़्त मुख्यमंत्री जी ने कहा था की :- ” आज में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हु जिसमे वे युवा या बच्चे जिन्हे 12 वी के बाद पड़ने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ या पड़े छोड़ना पड़ी और वे युवा जिन्होंने ग्रेजुएट कर लिया लेकिन परमानेंट जॉब नहीं मिल पायी है उन युवाओ के लिए ट्रैनिंग की व्यवस्था कराइ जाएगी जिससे उन्हें उनके सम्बंधित विषय में ज्ञान प्राप्त होगा जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिल सकेगा जिसमे ट्रेनिंग के साथ 8000 रुपये हर माह मिलेंगे “
” जो युवा या बच्चे काम सीखना चाहते है या काम करना चाहते है उन सभी के लिए 1 जून 2023 से पोर्टल पर आवेदन लिए जाएंगे तथा रजिस्ट्रेशन आरम्भ किया जाएगा और 1 जुलाई 2023 से रुपये मिलना चालू हो जाएगा यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है “
Mukhyamantri yuva kaushal Kamai yojana के लाभ
1.) मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओ को इस योजन के तहत रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी |
2.) युवाओ को हर माह 8000 रुपये उनके खाते में प्राप्त होंगे |
3.) युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग करेंगे उस कंपनी की तरफ से भी पैसे मिलेंगे |
4.) इस योजना में ट्रेनिंग प्राप्त युवा को रोजगार से सम्बंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की पात्रता
1.) आवेदक मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए |
2.) आवेदक के पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं होना चाहिए |
3.) आवेदक ट्रेनिंग के पात्र होना चाहिए |
MukhyaMantri Yuva Kaushal Kamai Yojana के लिए अप्लाई कैसे करे ?
इस योजना के लिए 01 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो जाएगा तथा आवेदन स्वीकार भी किये जाएंगे इस योजना से संभंधित और अधिक जानकरी आयोग द्वारा जारी की जाएगी | कृपया आप हमारी साइट विजिट करते रहिये हम विभाग द्वारा जो भी अपडेट जानकारी रहेगी वो आपको अपडेट करते रहेंगे |