MP NID Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान भर्ती, 15 अप्रैल तक करे आवेदन

MP NID Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (MP NID) द्वारा भर्ती के संबंध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मेडिकल ऑफिसर के पद पर किया जायेगा। MP NID Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 14 मार्च से स्वीकार किये जा रहे है।

MP NID Recruitment 2025 Details

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (MP NID) में संविदा आधार पर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म विभाग के पते Chief Administrative Officer, National Institute of Design MP, Acharpura, Enit Khedi, Post-Arwaliya Bhopal MP – 462038 पर भेजना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदपदों की संख्यायोग्यतासैलरी
AMA/मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला)01 पदMBBS + 2-3 वर्ष का अनुभव₹35,400/- प्रति माह
AMA/मेडिकल ऑफिसर (महिला)01 पदMBBS + 2-3 वर्ष का अनुभव + DGO डिप्लोमा₹3,850/- प्रति विजिट

आयुसीमा (Age Limit)

MP NID Recruitment 2025 के लिए आवेदक की आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

आवेदन फीस (Application Fees)

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 14 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कॉपी विभाग के पते Chief Administrative Officer, National Institute of Design MP, Acharpura, Enit Khedi, Post-Arwaliya Bhopal MP – 462038 पर भेजना होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

MP NID Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for MP NID Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको MP NID की ऑफिसियल वेबसाइट https://nidmp.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिया गया है।
  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करके इसका अच्छे से अध्ययन करके अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन फॉर्म निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Administrative Officer, National Institute of Design, Madhya Pradesh, Village – Acharpura, Eint Khedi, Bhopal-462038

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)

Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment