Army Public School Bhopal Recruitment 2025: भोपाल आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

Army Public School Bhopal Recruitment 2025: आर्मी स्कूल भोपाल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। भोपाल आर्मी स्कूल में संविदा आधार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। Army Public School Vacancy Bhopal के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है।

Army Public School Bhopal Recruitment 2025 Details in Hindi

Army Public School Bhopal में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsbhopal.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिप्लोमा, न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।

ChatGPT said:
पदवेतनआवश्यक योग्यता
पीजीटी (मनोविज्ञान)₹35,250 + DA (निश्चित अवधि), ₹31,800 समेकित (एडहॉक)संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ दो वर्षीय एमए/एम.एससी. या 55% अंकों के साथ परास्नातक एवं तीन वर्षीय बी.एड./एम.एड.
टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान)₹34,750 + DA (निश्चित अवधि), ₹29,680 समेकित (एडहॉक)चार वर्षीय बीएड. पाठ्यक्रम (50%) या 55% अंकों के साथ परास्नातक व तीन वर्षीय बी.एड./एम.एड.
टीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान)₹34,750 + DA (निश्चित अवधि), ₹29,680 समेकित (एडहॉक)बीसीए/बीई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी) व बी.एड./एम.एड. या स्नातक व डीओईएसीसी A-स्तर कोर्स + बी.एड./एम.एड.
पीआरटी (सभी विषय)₹33,750 + DA (अनुबंध), ₹26,500 समेकित (एडहॉक)स्नातक (50%) के साथ बी.एल.एड./डी.एल.एड. या बी.एड. (पीडीपीईटी/ब्रिज कोर्स आवश्यक)
पीआरटी (कंप्यूटर विज्ञान)₹33,750 + DA (अनुबंध), ₹26,500 समेकितबीसीए/बीई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी) व बी.एड./एम.एड. या स्नातक व डीओईएसीसी A-स्तर कोर्स + बी.एड./एम.एड.
पीआरटी (नृत्य, कला एवं शिल्प)₹26,500 समेकितस्नातक व नृत्य/संगीत/कला एवं शिल्प में डिप्लोमा/डिग्री (50%)
पीआरटी (विशेष शिक्षक)₹33,750 + DA (अनुबंध), ₹26,500 समेकित (एडहॉक)स्नातक व बी.एड. (विशेष शिक्षा) या बी.एड. + एक वर्षीय विशेष शिक्षा डिप्लोमा (50%)
समन्वयक (पूर्व-प्राथमिक)₹24,000 समेकितस्नातक (50%) + बी.एड./एम.एड./बी.एल.एड./डिप्लोमा + 8 वर्ष शिक्षण अनुभव या 3 वर्ष प्रशासनिक अनुभव
पीपीआरटी (सभी विषय)₹20,000 समेकित12वीं (50%) व एनटीटी/डी.एल.एड./बी.एल.एड. + अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता
कोच (बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कराटे, शूटिंग, स्केटिंग)₹23,320 समेकितबी.पी.एड/बी.पी.ई.एस. या स्नातक व राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय खिलाड़ी
एलडीसी₹20,444 समेकितस्नातक व कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र
सहायक लाइब्रेरियन₹16,854 समेकितबी.लाइब. साइंस या स्नातक व पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा + 3 वर्ष अनुभव
कंप्यूटर लैब तकनीशियन₹20,303 समेकित10+2 व एक वर्षीय कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, हार्डवेयर व नेटवर्किंग ज्ञान
विज्ञान प्रयोगशाला सहायक₹20,000 समेकितस्नातक/10+2 (विज्ञान) + संगणक ज्ञान
नर्सिंग सहायक₹15,250 समेकित10+2 व नर्सिंग डिप्लोमा + 5 वर्ष अनुभव

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि15/02/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि15/02/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि25/02/2025

आवेदन फीस

आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना है। खाते का विवरण इस प्रकार है:

  • बैंक का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • शाखा: एयरपोर्ट रोड (इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल)
  • खाता संख्या: 10039041314
  • IFSC कोड: SBIN0010529

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for Army Public School Bhopal Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको APS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsbhopal.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म में जानकारी भरकर साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करके आर्मी पब्लिक स्कूल, भोपाल, ड्रोनाचल, नेवरी हिल्स, पोस्ट ऑफिस: मोतीताल, नेहरू नगर, भोपाल – 462048 के पते पर भेजना है।

MP APS Bhopal Bharti 2025: महत्वपूर्ण लिंक

Download Application FormTeaching Post || Non Teaching Post
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment