Post Office Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में बम्फर भर्ती, 10th पास का बिना परीक्षा होगा चयन

Post Office Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जनवरी 2025 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग द्वारा कुल 21413 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। Post Office Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए दसवीं पास आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारतीय डाक विभाग भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। योग्य आवेदक पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

Post Office Recruitment 2025 Overview

विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)
कुल पद21413 पद
योग्यतादसवीं पास
अंतिम तिथि03 मार्च 2025
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in/

Post Office Recruitment 2025 Details

भारतीय डाक विभाग में 21413 पदों पर दसवीं पास युवाओ का चयन ग्रामीण डाक सेवक के रूप में किया जायेगा। दसवीं पास युवाओ के लिए भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सर्कल नामभाषाUROBCSCSTEWSकुल पद
आंध्र प्रदेशतेलुगु553239157631591215
असम (असमिया)असमिया217153355333501
असम (बंगाली)बंगाली6531201514145
असम (बोडो)बोडो000606
असम (अंग्रेजी/हिंदी)अंग्रेजी/हिंदी100113
बिहारहिंदी3082241174268783
छत्तीसगढ़हिंदी245598016270638
दिल्लीहिंदी12943230
गुजरातगुजराती524260542121221203
हरियाणाहिंदी4020150582
हिमाचल प्रदेशहिंदी13762831237331
जम्मू-कश्मीरहिंदी/उर्दू11254233621255
झारखंडहिंदी368828720161822
कर्नाटककन्नड़482260175781221135
केरलमलयालम740292124201581385
मध्य प्रदेशहिंदी5031321852641611314
महाराष्ट्रकोंकणी/मराठी13503325
महाराष्ट्र (मराठी)मराठी6833231371311461473
पूर्वोत्तरबंगाली/काक बरक51822343118
ओडिशाउड़िया478115163234961101
पंजाब (अंग्रेजी/हिंदी)अंग्रेजी/हिंदी411018
पंजाब (पंजाबी)पंजाबी1738297228392
तमिलनाडुतमिल1099527361232002292
उत्तर प्रदेशहिंदी1374789554282233004
उत्तराखंडहिंदी28983892159568
पश्चिम बंगालबंगाली3961741854848869
तेलंगानातेलुगु240117702861519

Salary (सैलरी)

इस भर्ती में चयनित आवेदक को 10000 से 29380 रूपये सैलरी मिलेगी।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit (आयुसीमा)

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की आयुसीमा की गणना 03 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, और EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ PWD केटेगरी के आवेदकों और महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

डाक विभाग भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है। आवेदक 06 मार्च से 08 मार्च 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे।

Post Office Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आसानी से आप Post Office Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Post Office Vacancy 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment