मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन | APS Sagar Vacancy 2025

मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा सागर जिले में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन शिक्षक के पदों पर किया जायेगा। APS Sagar Vacancy 2025 के द्वारा आवेदकों का चयन संविदा पदों पर किया जायेगा। MP Army Public School Sagar द्वारा पीजीटी, टीजीटी,पीआरटी, और विशेष शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

APS Sagar Vacancy 2025 Details in Hindi

आर्मी पब्लिक स्कूल सागर में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल सागर की ऑफिसियल वेबसाइट https://apssaugor.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद (Post)शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)वेतन (Salary)
पीजीटी (PGTs) – अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल (English, Physics, Chemistry, Maths, Economics, Geography)संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post-Graduation) और बी.एड (B.Ed) कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।33,920/-
पीजीटी – शारीरिक शिक्षा (Physical Education)बी.पी.एड (B.P.Ed) / बी.एससी (स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा) (B.Sc Health & Physical Education) / 04 वर्षीय बी.पी.एड कम से कम 55% अंकों के साथ और एम.पी.एड (M.P.Ed) कम से कम 02 वर्ष की अवधि का एनसीटीई (NCTE) मान्यता प्राप्त संस्थान से।33,920/-
टीजीटी (TGTs) – अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर (English, Hindi, Sanskrit, SST, Maths, Science, Computer)संबंधित विषय में स्नातक (Graduate) और बी.एड (B.Ed) कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।29,680/-
पीआरटी (PRT) – सभी विषय (All subjects)स्नातक (Graduate) कम से कम 50% अंकों के साथ बी.एल.एड (B.El.Ed) / 02 वर्षीय डी.एल.एड (D.El.Ed) या बी.एड (B.Ed) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।26,500/-
प्री-पीआरटी (Pre-PRT)12वीं कक्षा (Grade 12th) एनटीटी कोर्स (NTT Course) / 02 वर्षीय डी.एल.एड (D.El.Ed) कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से।20,000/-
असिस्टेंट प्री-पीआरटी (Assistant Pre-PRT)12वीं कक्षा (Grade 12th) एनटीटी कोर्स (NTT Course) / 02 वर्षीय डी.एल.एड (D.El.Ed) कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से।18,000/-
विशेष शिक्षक (Special Educator)स्नातक (Graduate) और बी.एड (विशेष शिक्षा) (B.Ed Special Education)26,500/-
पीटीआई (PTI)शारीरिक शिक्षा में स्नातक (Graduate with Physical Education as an Elective Subject) / इंटर कॉलेजिएट खेलों में भाग लेने वाले स्नातक (Graduate who participated in Inter Collegiate Sports/Games) या एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (NCC ‘C’ Certificate) / बी.पी.एड (B.P.Ed) कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से।26,500/-
गतिविधि शिक्षक (Activity Teachers) – योग, मार्शल आर्ट, नृत्य, संगीत, चित्रकला (Yoga, Martial Arts, Dance, Music, Drawing)संबंधित विषय में स्नातक (Graduate in concerned subject) या समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।26,500/-

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Latest Post
 हाथकरघा एवं हस्तशिल्प संचालनालय भोपाल भर्ती
RRB Railway Recruitment 2025
MP Group 4 Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि03 फरवरी 2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि19 फरवरी 2025 सुबह 11 बजे तक

आवेदन फीस

आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for APS Sagar Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको APS Sagar की ऑफिसियल वेबसाइट https://apssaugor.edu.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे दिए गए गूगल फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • गूगल फॉर्म भरकर आवेदन फीस जमा करे।
  • इसके पश्चात आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी और दस्तावेजों को स्कूल के निचे लिखे पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School, CANTT Sagar, MP-470001

महत्वपूर्ण लिंक

Fill Google FormClick Here
Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment