DHSGSU Recruitment 2025: मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

DHSGSU Recruitment 2025: मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर द्वारा विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक DHSGSU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 01 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

DHSGSU Recruitment 2025

DHSGSU Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इस भर्ती के तहत निकले सभी नॉन टीचिंग पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नाम (Post Name)कुल पद (Total Post)योग्यता (Qualification)
अनुभाग अधिकारी (Section Officer)6किसी भी विषय में स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव + कंप्यूटर संचालन, नोटिंग और ड्राफ्टिंग में प्रवीणता
निजी सचिव (Private Secretary)1किसी भी विषय में स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव + CPCT + कंप्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान
सुरक्षा अधिकारी (Security Officer)1किसी भी विषय में स्नातक + 5 वर्ष का अनुभव
सहायक (Assistant)13किसी भी विषय में स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव
निजी सहायक (Personal Assistant)1किसी भी विषय में स्नातक + CPCT + कंप्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान + 2 वर्ष का अनुभव
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (Junior Engineer – Civil)3सिविल इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में स्नातक/डिप्लोमा + 3 वर्ष का अनुभव
अर्ध-व्यावसायिक सहायक (Semi Professional Assistant)1पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री/ पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव
सुरक्षा निरीक्षक (Security Inspector)3स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव
तकनीकी सहायक (Technical Assistant)5बीएससी + 3 वर्ष का अनुभव
अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk)16स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव + CPCT + कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता
प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)15बीएससी + 3 वर्ष का अनुभव
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)68स्नातक + CPCT + कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता
हिंदी टाइपिस्ट (Hindi Typist)1स्नातक + हिंदी में CPCT + कंप्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान
ड्राइवर (Driver)310वीं + हल्के/मध्यम/भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस + मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान + 5 वर्ष का अनुभव
कुक (Cook)110वीं + आईटीआई (बेकरी और कन्फेक्शनरी) + 3 वर्ष का अनुभव
मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff)810वीं पास
प्रयोगशाला परिचारक (Laboratory Attendant)38विज्ञान में 12वीं / 10वीं + प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र
पुस्तकालय परिचारक (Library Attendant)812वीं + पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र + 1 वर्ष का अनुभव + कंप्यूटर अनुप्रयोग का बुनियादी ज्ञान
कुल पद192 पद

सैलरी

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को अलग-अलग लेवल के अनुसार रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

आयुसीमा

मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए साथ ही पद अनुसार अधिकतम आयु 32 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथि

मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म01 फरवरी 2025 से स्वीकार किये जा रहे है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2025 है। योग्य आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की हार्डकॉपी 10 मार्च 2025 तक यूनिवर्सिटी के पते To, The Registrar, Doctor Harisingh Gour Vishwavidyalya, Sagar MP – 470003 पर भेजना है।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए जनरल, EWS और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 1000 रूपये ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा SC/ST/ESM/दिव्यांग आवेदकों और महिला आवेदकों को 500 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for DHSGSU Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर की ऑफिसियल वेबसाइट https://dhsgsu.edu.in/index.php/en/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन करने की लिंक दी गई है।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करने के पश्चात दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे, इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेजों को विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजना है।
  • हार्डकॉपी भेजने का पता: To, The Registrar, Doctor Harisingh Gour Vishwavidyalya, Sagar MP – 470003

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Post
CISF Contable Driver Vacancy 2025
East Central Railway Vacancy 2025
National Education LDC Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment