CISF Contable Driver Vacancy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force – CISF) द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर (Constable Driver) और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर (Constable Driver Cum Pump Operator) पदों के लिए भर्ती (Recruitment) के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती अग्निशमन सेवा (Fire Services) के तहत की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
CISF Contable Driver Vacancy 2025 detail in Hindi
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force – CISF) में पुरुष आवेदकों के लिए कांस्टेबल/ड्राइवर (Constable/Driver) और कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर (Constable/Driver Cum Pump Operator) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 1124 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- कांस्टेबल/ड्राइवर (Constable/Driver) के पदों की संख्या: 845 पद
- कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर (Constable/Driver Cum Pump Operator) के पदों की संख्या: 279 पद
पद का नाम | UR | EWS | OBC | SC | ST | कुल पद |
---|---|---|---|---|---|---|
कांस्टेबल/ ड्राइवर | 344 | 84 | 228 | 126 | 63 | 845 |
कांस्टेबल/ ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर | 116 | 27 | 75 | 41 | 20 | 279 |
सैलरी (Salary)
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹21,700 से ₹69,100 तक का वेतनमान (Pay Scale) मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास हेवी मोटर व्हीकल (HMV) / ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल (LMV) / गियर वाली मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा, HMV / ट्रांसपोर्ट वाहन या LMV / गियर वाली मोटरसाइकिल के साथ कम से कम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव आवश्यक है। शारीरिक मापदंडों में उम्मीदवार की लंबाई न्यूनतम 167 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी, लॉन्ग जंप 11 फीट (3 मौके) और हाई जंप 3 फीट 6 इंच (3 मौके) की होनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 04 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 03 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 04 मार्च 2025
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 04 मार्च 2025
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इस भर्ती के लिए जनरल/ EWS/ ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST/ESM केटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में आवेदकों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standards Test), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) जिसके अंतर्गत 800 मीटर दौड़: 3 मिनट 15 सेकंड, लंबी कूद: 11 फीट (3 प्रयास), ऊँची कूद: 3 फीट 6 इंच (3 प्रयास) शामिल है, लिखित परीक्षा (Written Exam) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के आधार पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।
How to Apply for CISF Constable Driver Recruitment 2025?
- सबसे पहले CISF आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होमपेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन में बताये गए अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
- इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज (पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ) अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।