East Central Railway Vacancy 2025: पूर्व मध्य रेलवे में निकली 1154 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

East Central Railway Vacancy 2025: RRC ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) पटना द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन 1154 पदों पर किया जायेगा। दसवीं और आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए रेलवे से अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcecr.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पटना ईस्ट सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 जनवरी 2025 से प्रांरभ हो चुके है। East Central Railway Vacancy 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

East Central Railway Vacancy 2025 Notification

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) पटना में आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। यूनिट के अनुसार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इकाई का नामपद संख्या
दानापुर प्रभाग675
धनबाद प्रभाग156
पं. दीन दयाल उपाध्याय प्रभाग64
सोनपुर प्रभाग47
समस्तीपुर प्रभाग46
संयंत्र डिपो / पं. दीन दयाल उपाध्याय29
कैरेज रिपेयर कार्यशाला / हरनौत110
यांत्रिक कार्यशाला / समस्तीपुर27
कुल पद1154

Educational Qualification

आवेदक ने 50% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही सम्बंधित ट्रेड से NCVT/SCVT के द्वारा आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। ट्रेड अनुसार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

ट्रेड का नामपद संख्या
फिटर201
वेल्डर8
मैकेनिक (डीजल)37
रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक75
फॉरजर एवं हीट ट्रीटर24
कारपेंटर9
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक142
पेंटर (सामान्य)7
इलेक्ट्रिशियन146
वायरमैन26
टर्नर33
मशीनिस्ट26
ग्राइंडर1
ब्लैकस्मिथ5
कुल पद1154

Age Limit

East Central Railway Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि25/01/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि25/01/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि14/02/2025

Application Fees

East Central Railway Vacancy 2025 के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ST केटेगरी के आवेदकों के लिए और महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for East Central Railway Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको पटना आरआरसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcecr.gov.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक मे दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर करके, अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके उपरांत लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर करना है साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website
Latest Post
National Education LDC Recruitment 2025
MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025
MP IISS Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment