RRB Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी, 1036 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

RRB Railway Recruitment 2025: रेलवे द्वारा एक और नयी भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे द्वारा मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड केटेगरी के अंतर्गत 1036 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार 07 जनवरी 2025 से आवेदन फॉर्म प्रांरभ होंगे। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। आगे इस पोस्ट में पदों की जानकारी और सैलरी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

RRB Railway Recruitment 2025 Short Notification

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है, इसके लिए आवेदक 07 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी टीचर्स)187मास्टर डिग्री (50%) + बी.एड।
ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी टीचर)338स्नातक (50%) + बी.एड / डीईएलएड + टीईटी।
साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)3योग्यता जल्द शेयर की जाएगी।
चीफ लॉ असिस्टेंट54कानून स्नातक + 5 वर्ष रेलवे अनुभव।
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर20बैचलर + फिजिकल ट्रेनिंग डिप्लोमा।
पीटीआई इंग्लिश मीडियम18बैचलर + फिजिकल ट्रेनिंग डिप्लोमा।
साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग2योग्यता जल्द शेयर की जाएगी।
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी130योग्यता जल्द शेयर की जाएगी।
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर3स्नातक + पब्लिक रिलेशन डिप्लोमा।
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर59स्नातक + श्रम कानून डिप्लोमा/एमबीए।
लाइब्रेरियन10योग्यता जल्द शेयर की जाएगी।
म्यूजिक टीचर महिला3संगीत में स्नातक।
प्राथमिक रेलवे शिक्षक188योग्यता जल्द शेयर की जाएगी।
असिस्टेंट टीचर महिला जूनियर स्कूल210+2 (50%) + प्राथमिक शिक्षा डिप्लोमा + टीईटी।
लेबोरेटरी असिस्टेंट / स्कूल710+2 विज्ञान + 1 वर्ष अनुभव।
लैब असिस्टेंट ग्रेड III1210+2 विज्ञान + लैब टेक्नोलॉजी डिप्लोमा।
कुल पद1036 पद

आयुसीमा

पोस्ट का नामआयु सीमा
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी टीचर्स)18-48 वर्ष
ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी टीचर)18-48 वर्ष
साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)18-38 वर्ष
चीफ लॉ असिस्टेंट18-43 वर्ष
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर18-35 वर्ष
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पीटीआई इंग्लिश मीडियम18-48 वर्ष
साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग18-38 वर्ष
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी18-36 वर्ष
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर18-36 वर्ष
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर18-36 वर्ष
लाइब्रेरियन18-33 वर्ष
म्यूजिक टीचर महिला18-48 वर्ष
प्राथमिक रेलवे शिक्षक18-48 वर्ष
असिस्टेंट टीचर महिला जूनियर स्कूल18-48 वर्ष
लेबोरेटरी असिस्टेंट / स्कूल18-48 वर्ष
लैब असिस्टेंट ग्रेड III18-33 वर्ष

आवेदन फीस

वर्गएप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ईडब्लूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए500/- रूपये
सभी वर्ग की महिला, एससी/एसटी250/- रूपये
  • फीस रिफंड: प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के बाद आवेदकों को 200 से 400 रुपये फीस रिफंड कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

RRB Railway Recruitment 2025 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 जनवरी 2025 से 06 फरवरी 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

गतिविधियांतिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि07 जनवरी 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि06 फरवरी 2025

चयन प्रक्रिया

RRB Railway Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल टेस्ट, दस्तावेज परिक्षण और चिकित्सा परिक्षण के आधार पर किया जायेगा

RRB Railway Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रेलवे मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड केटेगरी भर्ती रजिस्ट्रेशन की लिंक दी गई है।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे साथ ही लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online07 जनवरी से आवेदन करे।
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment