SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में निकली 13735 पदों पर भर्ती, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और स्टेट-वाइज वेकेंसी डिटेल यहां देखें

SBI Clerk Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती निकली है। बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक द्वारा SBI Clerk Recruitment 2025 के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। योग्य आवेदक SBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

SBI Clerk Recruitment 2025 Details

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2025 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राज्य का नामस्थानीय भाषाGENEWSOBCSCSTकुल पद
उत्तर प्रदेशहिंदी/उर्दू780189510397181894
मध्य प्रदेशहिंदी5291311971972631317
बिहारहिंदी/उर्दू513111299177111111
दिल्लीहिंदी14134925125343
राजस्थानहिंदी18044897557445
छत्तीसगढ़हिंदी196482857154483
हरियाणाहिंदी/पंजाबी1373082570306
हिमाचल प्रदेशहिंदी711734426170
चंडीगढ़ (संघ शासित)हिंदी/पंजाबी16385032
उत्तराखंडहिंदी1793141569316
झारखंडहिंदी/संथाली272678181175676
जम्मू और कश्मीर (संघ शासित)उर्दू/हिंदी6314381115141
कर्नाटककन्नड़215138350
गुजरातगुजराती442107289751601073
लद्दाख (संघ शासित)उर्दू/लद्दाखी/भोटी (बोधि)16382332
पंजाबपंजाबी/हिंदी229561191650569
तमिलनाडुतमिल1473390633336
पुदुचेरीतमिल301004
तेलंगानातेलुगु/उर्दू13934925423342
आंध्र प्रदेशतेलुगु/उर्दू215138350
पश्चिम बंगालबंगाली/नेपाली504125275288621254
अंडमान और निकोबार द्वीप समूहहिंदी/अंग्रेज़ी407180570
सिक्किमनेपाली/अंग्रेज़ी2551321156
ओडिशाउड़िया14736435779362
महाराष्ट्रमराठी5161153131151041163
गोवाकोंकणी13230220
अरुणाचल प्रदेशअंग्रेज़ी316002966
असमअसमिया/बंगाली/बोडो13931832137311
मणिपुरमणिपुरी/अंग्रेज़ी245711855
मेघालयअंग्रेज़ी/गारो/खासी368403785
मिज़ोरममिज़ो164201840
नागालैंडअंग्रेज़ी327003170
त्रिपुराबंगाली/कोकबोरोक2761112065
केरलमलयालम22342115424426
लक्षद्वीपमलयालम200002

SBI Clerk Vacancy 2025 Salary

इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को रु. 24050/- बेसिक के आधार पर सैलरी दी जाएगी।

Educational Qualification

SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Latest Post
MP BEL Recruitment 2024
DAVV Indore Recruitment 2024
CWC Recruitment 2024

Application Fees

इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस केटेगरी के आवेदकों को ₹750/- रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच केटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Selection Process

SBI क्लर्क भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Important Dates

SBI Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 07 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च/ अप्रैल 2025 तक किया जायेगा।

How to apply for SBI Clerk Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers की लिंक पर क्लिक करे, आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन साथ ही आवेदन की लिंक दिखाई देगी।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब New Registration पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे, रजिस्ट्रेशन पेज में अपनी सामान्य जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • अब आपका एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा, जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर आपको प्राप्त होगा।
  • अब एप्लीकेशन नंबर के द्वारा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी सबमिट करे।
  • अंत में दस्तावेज अपलोड करके अपने पेपर और केटेगरी के अनुसार फीस जमा करे।
  • आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा, और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • इस तरह आप आसानी से SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment