NICL Assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में निकली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) द्वारा NICL Assistant Recruitment 2024 के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन असिस्टेंट के 500 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक NICL की ऑफिसियल वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक भरे जायेंगे। NICL Assistant Recruitment 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

NICL Assistant Recruitment 2024 Overview

कंपनी का नामनेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
पद का नामअसिस्टेंट
कुल पद500 पद
भर्ती प्रकारबैंक नौकरी
सैलरी39000/- रूपये
आवेदन तिथि02 जनवरी से 22 जनवरी, 2024
चयन प्रक्रिया
Stage-1प्रीलिम्स लिखित परीक्षा
Stage-2मुख्य लिखित परीक्षा
Stage-3दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nationalinsurance.nic.co.in

NICL Assistant Recruitment 2024 Details in Hindi

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) में असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदको का चयन 500 पदों पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट500ग्रेजुएशन उत्तीर्ण

NICL Assistant state wise Vacancy 2024

Here is the table you requested, arranged in Hindi:

राज्य / संघ राज्य क्षेत्रभाषायूआरईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
उत्तर प्रदेशहिंदी10150016
बिहारहिंदी9100010
राजस्थानहिंदी21373135
दिल्ली (संघ राज्य क्षेत्र)हिंदी17251328
उत्तराखंडहिंदी6123012
मध्य प्रदेशहिंदी7120616
आंध्र प्रदेशतेलुगु10270221
अरुणाचल प्रदेशअंग्रेज़ी100001
असमअसमिया9272222
छत्तीसगढ़हिंदी7102515
गोवाकोंकणी300003
गुजरातगुजराती12392430
हरियाणाहिंदी500005
हिमाचल प्रदेशहिंदी201003
झारखंडहिंदी9121114
कर्नाटककन्नड़204123140
केरलमलयालम193112035
महाराष्ट्रमराठी265126352
मणिपुरमणिपुरी100001
मेघालयखासी/गारो200002
मिज़ोरममिज़ो100001
नागालैंडअंग्रेज़ी100001
उड़ीसाउड़िया4102310
पंजाबपंजाबी6130010
सिक्किमनेपाली/अंग्रेज़ी100001
तमिलनाडुतमिल23390035
तेलंगानातेलुगु5141112
त्रिपुराबांग्ला/कोकबोरोक200002
पश्चिम बंगालबांग्ला2451315158
अंडमान और निकोबार द्वीप समूहहिंदी/अंग्रेज़ी100001
चंडीगढ़ (संघ राज्य क्षेत्र)हिंदी/पंजाबी201003
जम्मू और कश्मीरहिंदी/उर्दू101002
लद्दाखलद्दाखी100001
पुदुचेरी (संघ राज्य क्षेत्र)तमिल200002

NICL Assistant Bharti 2024: सैलरी

NICL Assistant Notification 2024 के अनुसार इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 39000/- रूपये सैलरी दी जाएगी।

NICL Assistant Recruitment 2024: आयुसीमा

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01/10/2024 के आधार पर की जाएगी। NICL द्वारा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

NICL Assistant Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि24/10/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि24/10/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11/112024
ऑनलाइन आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि11/11/2024
फेज 1 परीक्षा तिथि30/11/2024
फेज 2 परीक्षा तिथि28/12/2024

NICL Assistant 2024: आवेदन फीस

NICL Assistant Notification 2024 के अनुसार जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 850 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करना होगा और SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक इस आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NICL Assistant Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

NICL Assistant Recruitment Notification 2024 के अनुसार आवेदक का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for NICL Assistant Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको National Insurance Company Limited (NICL) की ऑफिसियल वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में NICL Assistant 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • अब NICL Assistant Recruitment Notification 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो NICL Assistant Apply Online 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरे।
  • इसके पश्चात आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे।
  • अंत में आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है।
  • इस तरह आप आसानी से NICL Assistant Application Form 2024 भर सकते है। महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी निचे दी गई है।

NICL Assistant Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online
Official Notification
Official Website
MP KVS Recruitment 2024

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment