NABARD Office Attendant Recruitment 2024: नाबार्ड बैंक में निकली दसवीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा NABARD Office Attendant Recruitment 2024 के सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नाबार्ड बैंक द्वारा ग्रुप सी के तहत ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। नाबार्ड बैंक ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है।

NABARD Office Attendant Recruitment 2024

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में 108 पदों पर ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 है। आवेदक निचे दिए गए टेबल में से किसी भी एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
क्षेत्रीय कार्यालययूआरएससीएसटीओबीसीईडब्ल्यूएसकुल पद
आंध्र प्रदेश200002
अरुणाचल प्रदेश100001
बिहार200103
छत्तीसगढ़101002
गोवा200002
गुजरात100113
हरियाणा300003
हिमाचल प्रदेश100102
जम्मू और कश्मीर100102
झारखंड200002
कर्नाटक (बर्ड मंगलुरु सहित)410218
केरल300115
मध्य प्रदेश211015
महाराष्ट्र (मुंबई मुख्य कार्यालय सहित)100814335
मणिपुर100001
मेघालय100001
मिज़ोरम100001
नई दिल्ली100102
ओडिशा401005
पंजाब100102
राजस्थान101013
तमिलनाडु210115
तेलंगाना000101
त्रिपुरा100001
उत्तर प्रदेश (एनबीएससी सहित)210115
उत्तराखंड200002
पश्चिम बंगाल200204
कुल पद544122810108

शैक्षणिक योग्यता

NABARD Office Attendant Recruitment 2024 के लिए आवेदक सम्बंधित राज्य से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए इसके साथ ही आवेदक उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

आयुसीमा

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अक्टूबर 2024 के आधार पर किया जायेगा।

NABARD Office Attendant Job Profile

  • फाइलों, कागजातों आदि को लाना और ले जाना।
  • उन्हें अलमारियों से निकालना और वापस रखना।
  • रिकॉर्ड्स की सिलाई और बाइंडिंग करना।
  • कर्मचारियों को पानी और पेय पदार्थ उपलब्ध कराना।
  • कर्मचारियों के लिए चाय, खाना आदि तैयार करना और परोसना।
  • कुक्स की मदद करना और लॉन्ज की देखरेख करना।
  • सभी आकस्मिक और संबंधित कार्यों में सहायता करना।
  • वायरमैन, लिफ्टमैन, कुक की ड्यूटी निभाना।
  • कार्यालय उपकरणों जैसे साइक्लोस्टाइलिंग और ज़ेरॉक्स / फोटो-कॉपी मशीनों का संचालन करना, जैसा कि नाबार्ड द्वारा सौंपा गया हो।
  • केंद्रीय प्राप्ति और डिस्पैच सेक्शन से संबंधित कार्य करना।
  • रिकॉर्ड्स का रखरखाव और देखभाल करना।
  • वरिष्ठ अधिकारियों (ग्रेड ‘F’ और उससे ऊपर) और क्षेत्रीय कार्यालयों तथा मुख्य कार्यालय के प्रमुख अधिकारियों पर ध्यान देना।
  • ऐसे अधिकारियों के लिए फाइलें, कागजात ले जाना, उन्हें अलमारियों में रखना और उनके विभागों / सेक्शनों में फ़ाइलें ले जाना।
  • अधिकारियों को पानी, पेय पदार्थ और चाय, खाना आदि परोसना, और सभी संबंधित कार्यों में सहायता करना।
  • ऑफिस अटेंडेंट, सीनियर ऑफिस अटेंडेंट, स्पेशल ऑफिस अटेंडेंट और सीनियर स्पेशल ऑफिस अटेंडेंट की ड्यूटियां आपस में बदलने योग्य होती हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

नाबार्ड बैंक ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। नाबार्ड बैंक भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2024 को किया जायेगा।

आवेदन फीस

NABARD Office Attendant Recruitment 2024 के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 500 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा तथा SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 50 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

NABARD Office Attendant Recruitment 2024 में आवेदक का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और भाषा टेस्ट के आधार पर होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में आवेदक को 90 मिनिट का समय दिया जायेगा।

परीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
तर्कशक्ति की परीक्षा3030
अंग्रेजी भाषा3030
सामान्य जागरूकता3030
संख्यात्मक क्षमता3030
योग120120

नाबार्ड बैंक ऑफिस अटेंडेंट भर्ती एग्जाम सेण्टर 2024

NABARD Office Attendant Recruitment 2024 के लिए आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे उसी राज्य में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। निचे टेबल में सम्बंधित जिले के परीक्षा शहर का नाम भी दिया गया है।

राज्य का नामशहर का नाम
आंध्र प्रदेशएलुरु, गुंटूर/ विजयवाड़ा, कडप्पा, काकीनाडा, कुरनूल, नेल्लोर, राजमुंद्री, श्रीकाकुलम, तिरुपति, विशाखापत्तनम, विजयनगरम
अरुणाचल प्रदेशनाहरलागुन
बिहारआरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया
छत्तीसगढ़भिलाई नगर – दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर
गोवापणजी
गुजरातअहमदाबाद – गांधी नगर, आनंद, मेहसाणा, राजकोट, सूरत, वडोदरा
हरियाणाहिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, अंबाला
हिमाचल प्रदेशबद्दी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना
जम्मू और कश्मीरसांबा, जम्मू, श्रीनगर
झारखंडबोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची
कर्नाटक (बर्ड मंगलुरु सहित)बेंगलुरु, बेलगाम, गुलबर्गा, हुबली-धारवाड़, मंगलुरु, मैसूर, शिमोगा, उडुपी
केरलअलप्पुझा, कोच्चि/ एर्नाकुलम, कन्नूर, कोट्टायम, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम
मध्य प्रदेशभोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सतना, उज्जैन, सागर
महाराष्ट्र (मुंबई मुख्यालय सहित)अमरावती, अहमदनगर, अकोला, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), धुले, जलगांव, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई/एमएमआर क्षेत्र, नागपुर, नांदेड, पुणे, सोलापुर, नासिक, चंद्रपुर
मणिपुरइम्फाल
मेघालयशिलांग
मिज़ोरमऐज़वाल
नई दिल्लीदिल्ली – एनसीआर
ओडिशाबालासोर, बेरहामपुर (गंजम), भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर, ढेंकनाल
पंजाबअमृतसर, भटिंडा, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, फगवाड़ा
राजस्थानअजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, हनुमानगढ़, भरतपुर
तमिलनाडुचेन्नई, कोयंबटूर, इरोड, मदुरै, नागरकोइल/कन्याकुमारी, सलेम, तंजावुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, विरुधुनगर
तेलंगानाहैदराबाद/सिकंदराबाद, करीमनगर, खम्मम, वारंगल, महबूबनगर
त्रिपुराअगरतला
उत्तर प्रदेश (एनबीएससी सहित)आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, प्रयागराज (इलाहाबाद), बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा / ग्रेटर नोएडा, वाराणसी
उत्तराखंडदेहरादून, हल्द्वानी, रुड़की
पश्चिम बंगालआसनसोल, बर्दवान, दुर्गापुर, कोलकाता/ग्रेटर कोलकाता, हुगली, कल्याणी, सिलीगुड़ी

NABARD Office Attendant Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको नाबार्ड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पर इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन और आवेदन करने की लिंक दी गई है।
  • जैसे ही आवेदन की लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन पेज में अपनी बेसिक जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • अब लॉगिन क्रिडेंसल के द्वारा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आप आसानी से NABARD Office Attendant Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment