MPEB Bharti 2024: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर ने एक वर्षीय शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु 273 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। MPEB Bharti Notification 2024 के अनुसार इंदौर पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी में ट्रेड अपरेंटिस एवं Graduate/Diploma Apprentice के कुल 273 पदों पर प्रशिक्षण हेतु आवेदन मांगे गए है। इक्छुक उम्मीदवार अपरेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है।
MP Electricity Board Bharti Post Details
ट्रेड नाम
UR
SC
ST
OBC
EWS
कुल पद
स्नातक/डिप्लोमा अपरेंटिस
33
09
13
07
03
62
इलेक्ट्रिशियन (आई.टी.आई.)
28
12
15
20
03
75
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट (कोपा) (आई.टी.आई.)
35
15
19
26
04
95
स्टेनो – हिंदी (आई.टी.आई.)
15
07
08
11
02
41
MPEB Apprentice Recruitment शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस
स्नातक/डिप्लोमा अपरेंटिस
सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई
स्नातक/डिप्लोमा इंजीनियरिंग ब्रांच- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन में स्नातक/डिप्लोमा एवं अन्य कोर्स बीए/बीबीए/बीसीए/बीकॉम/बीएससी
MPEB Vacancy 2024 Age Limit
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 से होगी। सभी वर्गों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारो का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। अहर्ता सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन के मापदंड अनुसार प्राप्त आवेदनों की छटाई की जावेगी। तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों में आईटीआई ट्रेड में प्राप्त अंकों की प्रतिशत के आधार पर योग्यता क्रम (मेरिट आधार) में ट्रेड बार उपलब्ध रिक्तियों अनुसार चयन किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी। आवश्यकता होने पर रिक्त पदों हेतु वेटिंग लिस्ट से चयन किया जाएगा।
MPEB Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले उम्मीदवार ट्रेड अपरेंटिस के लिए www.apprenticeshipindia.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करे। और स्नातक/डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए https://nats.education.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मदीवार कंपनी की वेबसाइट www.mpwz.co.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे।
अब आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कंपनी मुख्यालय में 31 जुलाई 2024 तक जमा करे।