OSSC CHSL Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली 671 पदों पर ओडिशा SSC ग्रुप बी और सी की भर्ती

OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) ने ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। OSSC CHSL Bharti Notification के अनुसार आयुर्वेदिक असिस्टेंट, होम्योपैथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन के 671 पदों पर उम्मदीवारों की भर्ती की जा रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार OSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। निचे तालिकाओं में पदों की संख्या, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है।

ओडिशा SSC ग्रुप बी और सी पदों की संख्या

ओडिशा SSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 671 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण निम्नलिखित है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामविभागसमूहरिक्तियां
केयरटेकरगोपबंधु अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशनB2 पद
आयुर्वेदिक असिस्टेंट (आयुष असिस्टेंट)आयुष निदेशालय, ओडिशा, बीबीएसआरC220 पद
होम्योपैथिक असिस्टेंट (आयुष असिस्टेंट)आयुष निदेशालय, ओडिशा, बीबीएसआरC216 पद
यूनानी असिस्टेंट (आयुष असिस्टेंट)आयुष निदेशालय, ओडिशा, बीबीएसआरC7 पद
जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंटफिशरीज निदेशालय, ओडिशा, कटकC212 पद
अमीनEIC वाटर रिसोर्सेसC16 पद

ओएसएसएससी भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु निम्नलिखित होनी चाहिए:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (केयरटेकर पद के लिए 21 वर्ष)
  • अधिकतम आयु: 38 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

भिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है:

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
आयुर्वेदिक असिस्टेंट12वीं साइंस या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
होम्योपैथिक असिस्टेंट12वीं साइंस या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
यूनानी असिस्टेंट12वीं साइंस या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
केयरटेकर10+2 स्तर की शिक्षा
जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट12वीं वोकेशनल (फिशरीज) या 12वीं साइंस और तैराकी में दक्षता
अमीन12वीं आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स या समकक्ष योग्यता और मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक कंप्यूटर स्किल्स प्रमाणपत्र

Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की शुरुआत: 25 अप्रैल 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मई 2024
  • फॉर्म एडिट करने की अंतिम तिथि: 29 मई 2024

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में आयोजित की जाएगी:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Certificate Verification)

सैलरी

  • लेवल 3: ₹18,000 – ₹56,000 प्रतिमाह
  • लेवल 4: ₹19,000 – ₹63,000 प्रतिमाह
  • लेवल 5: ₹21,000 – ₹69,000 प्रतिमाह
  • लेवल 9: ₹35,000 – ₹1,12,000 प्रतिमाह

How To Apply For OSSC CHSL Recruitment 2024

SSC CHSL भर्ती के लिए उम्मदीवारों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। निचे दिए गए चरणों का पालन कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. सबसे पहले OSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. होम पेज पर दिए गए “ओएसएससी CHSL भर्ती 2024 – Combined higher secondary (10 +2) or Equivalent recruitment examination for group B & group C specialist posts or services (CHS)” लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहाँ रजिस्ट्रेशन करे और ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी दर्ज करे।
  4. डाक्यूमेंट्स अपलोड करे और यदि लागु हो तो फीस जमा करे।
  5. फॉर्म को अच्छे से चेक करे और सबमिट करे।
  6. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखे।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment