Vasant Kanya Mahavidyalaya Recruitment 2024: वसंत कन्या महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर, एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती

Vasant Kanya Mahavidyalaya Recruitment 2024: वसंत कन्या महाविद्यालय, वाराणसी (BHU से संबद्ध) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। VKM Recruitment 2024 Notification के अनुसार सहायक प्रोफेसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क और तबला अकम्पनिस्ट के 14 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इक्छुक उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए BHU भर्ती 2024 विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Vasant Kanya Mahavidyalaya Varanasi Recruitment 2024

वसंत कन्या महाविद्यालय, वाराणसी में जिन पदों पर भर्ती निकली है उनकी जानकारी निचे तालिका में दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामरिक्तियांआयु सीमाशैक्षणिक योग्यता
सहायक प्रोफेसर (एजुकेशन)2निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (म्युजिकल इंस्ट्रूमेंटल)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (म्युजिक वोकल)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (हिंदी)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (होम साइंस)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
सहायक प्रोफेसर (लियन कॉन्ट्रैक्चुअल) (इंग्लिश)1निर्दिष्ट नहींसंबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
मल्टी टास्किंग स्टाफ418-32 वर्ष10वीं पास
लोअर डिवीजन क्लर्क118-32 वर्षकिसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री। अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति। कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता।
तबला अकम्पनिस्ट118-40 वर्षसंगीत में स्नातकोत्तर डिग्री। तबला वादन में प्रवीणता। वोकल/इंस्ट्रूमेंटल संगीत में अकम्पनिस्ट के रूप में अनुभव। तबला सिद्धांत का ज्ञान।
नोट: योग्यता सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • रोजगार सुचना: रोजगार समाचारो में सुचना 4-10 मई 2024 को प्रकाशित हुयी।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: भर्ती विज्ञापन जारी होने से 30 दिन
  • लिखित परीक्षा की तिथि: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद घोषित की जाएगी।

Vasant kanya mahavidyalaya recruitment 2024 apply online

वसंत महिला महाविद्यालय वाराणसी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मदीवारो को ऑफलाइन आवेदन करना होगा और अपना आवेदन रेजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के भीतर निचे दिए गए पते पर भेजना होगा। भर्ती से सम्बंधित सभी जानकरी Vasanta College for Women की आधिकारिक वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर दी गयी है।

★ चरण 1: वसंत महिला महाविद्यालय वाराणसी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
★ चरण 2: दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
★ चरण 3: फॉर्म में मांगी गयी सभी महत्तपूर्ण जानकारी दर्ज करे और आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी लगाए।
★ चरण 4: पुरे भरे हुए आवेदन फॉर्म को इस पते पर रेजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से से भेजे।
★ चरण 5: पता है- मैनेजर, वसंत कॉलेज फॉर वुमन, राजघाट, वाराणसी, 221001

अधिक जानकारी के लिए महत्तपूर्ण लिंक्स

Application Form (Teaching) 2024
Application Form (Non Teaching) 2024
Official Advertisement
Qualification and Eligibility Criteria for Teaching and Non Teaching Posts

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment