MP ITI Admission 2024: मध्य प्रदेश आईटीआई एडमिशन फॉर्म, नोटिफिकेशन और समय सारणी जारी

MP ITI Admission 2024: मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित NCVT/SCVT कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन स्वीकार किये जा रहे है। मध्य प्रदेश आईटीआई कोर्स के लिए मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्य के आवेदक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से MP ITI Admission Form 2024 भर सकते है। आवेदकों को अपनी पसंद की ट्रेड से आईटीआई कोर्स करने का विकल्प मिलता है। एमपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश आवेदकों को मेरिट के आधार पर दिया जाता है।

MP ITI Admission 2024

MP ITI Admission Form 2024 के द्वारा आवेदक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, जैसे विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। एमपी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही भरे क्योकि एडमिशन से सम्बन्धी सम्पूर्ण नोटिफिकेशन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी आएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP ITI Admission 2024 Age Limit

एमपी आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी ट्रेड के लिए आवेदकों की आयु 01 अगस्त 2024 को 14 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। ड्रोन ट्रेड के लिए आवेदकों की आयु 01 अगस्त 2024 को 16 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।

Madhya Pradesh ITI Admission 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि: 01 मई 2024 से 20 जून 2024
  • रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार की तिथि: 01 मई 2024 से 20 जून 2024
  • चॉइस फिलिंग तिथि: 27 मई 2024 से 20 जून 2024
  • प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करना: 23 जून 2024
  • मेरिट लिस्ट में सुधार करवाने की अंतिम तिथि: 26 जून 2024
  • प्रथम सूची जारी करने की तिथि: 28 जून 2024
  • प्रथम चरण सूची में आवेदकों के प्रवेश की तिथि: 01 जुलाई 2024 से 04 जुलाई 2024 तक

MP ITI 2024 Application Form Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आठवीं या दसवीं की मार्कशीट (जिस आधार पर एडमिशन लेना चाहते है)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • समग्र आईडी (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

MP ITI Application Form Fees 2024

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024 भरते समय आवेदकों को 65 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जिसमे 15/- रूपये रजिस्ट्रेशन के समय और 50/- रूपये चॉइस फिलिंग लॉक करते समय देना होगा। यदि आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार करना है तो 8.50 रूपये पोर्टल शुल्क देना होगा। इसी प्रकार नई चॉइस फिलिंग करने पर 50/- रूपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदकों को आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

लेटेस्ट भर्ती
MP ITI Guest Faculty Recruitment 2024
सरकारी नौकरी: मध्य प्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती
MPWRD Recruitment 2024

MP ITI Admission 2024 Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

MP ITI Admission Online Form 2024 कैसे भरे?

  • सबसे पहले आईटीआई कॉउंसलिंग एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpiticounseling.co.in/ या कौशल विकास संचालनालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dsd.mp.gov.in/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर करे का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे और दस्तावेज अपलोड करके पेमेंट करे।
  • इस तरह आप अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024 भरने से पहले निचे दिए गए बिन्दुओ को अवश्य पढ़ें:

  • मध्य प्रदेश के शासकीय या प्राइवेट आईटीआई में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एडमिशन नहीं होगा।
  • आईटीआई प्रवेश सत्र अगस्त 2024 में अन्य राज्य के आवेदकों के लिए भी प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है, इसलिए मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के आवेदक भी रजिस्ट्रेशन के पात्र होंगे।
  • आवेदक आईटीआई चॉइस फिलिंग करते समय अधिकतम 100 विकल्प का चयन कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रवेश मिलने तक सम्पूर्ण जानकारी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रदान की जाएगी, इसलिए फॉर्म भरवाते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की अच्छे से जाँच करे।
  • मध्य प्रदेश के मूल निवासी अपने आधार कार्ड और समग्र आईडी में दसवीं के मार्कशीट के अनुसार जानकारी को अपडेट जरूर करवाए।
  • आवेदक रजिस्ट्रेशन या चॉइस फिलिंग में गलती होने पर तय तिथि तक सुधार करवा सकते है।
  • सीट अलॉट होने पर आवेदक को अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा (जिस कॉलेज में प्रवेश मिला है)
  • यदि आवेदक प्रथम चरण में अलॉट सीट पर प्रवेश नहीं लेता है तो प्रवेश निरस्त हो जायेगा और आगे की कॉउंसलिंग में भाग भी नहीं ले पायेगा।
  • आवेदक ट्रेड अलॉट होने के बाद भी अपग्रेड के लिए भी आवेदन कर सकते है।
  • आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए CLC राउंड और पहले आओ पहले पाओ चरण भी संपन्न किये जायेंगे।

MP ITI Admission Form 2024 Important Links

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेयहाँ क्लिक करे
चॉइस फिलिंगयहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदनयहाँ क्लिक करे
समय सारणीयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

MP ITI Trade List 2024

ट्रेड के नामट्रेड कोडअवधिशैक्षणिक योग्यता
आर्किटेक्चर असिस्टेंट (NSQF)403दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास अथवा समकक्ष
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) (NSQF)406दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF)437दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल ) (NSQF)439दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रीशियन (NSQF)442दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF)446दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
फिटर (NSQF)453दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (NSQF)474दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF)477दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) (NSQF)485दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (NSQF)493दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) (NSQF)494दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF)502दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन (NSQF)998दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF)504दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग507दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)40दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक डीजल इंजन201दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक (ट्रेक्टर)202दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर22दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस264दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फाउंड्री मेन टेक्नीशियन214दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंडस्ट्रियल पेंटर11दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर266दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग267दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)561एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटर जनरल59दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक219दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग218दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्राफ्टमेन (सिविल)217दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट405दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कारपेंटर206एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मेसन (भवन निर्माण)211एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
प्लम्बर209एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
शीट मेटल वर्कर213एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
वेल्डर212एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सर्वेयर207एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन407एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एग्रो प्रोसेसिंग280एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट252एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग245एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
स्वीेईग टेक्नालाजी247एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स249एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी246एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी239एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर117एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी)258एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)259एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी)260एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर120एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्रेस मेकिंग248एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट242एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर243एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स244एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हाउस कीपर255एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग108एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेकार एंड कन्फेक्शनरी251एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल हाउसकीपिंग114एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन250एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन406एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment