MP Nagar Palika Recruitment 2024: मध्य प्रदेश नगर पालिका परिषद में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Nagar Palika Recruitment 2024: मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार पूर्णतः अस्थाई आधार पर नगर पालिका परिषद सीधी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन जूनियर इंजीनियर, अकाउंट एक्सपर्ट, कार्यालय सहायक, फायर ब्रिगेड मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्वच्छता सहायक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश नगर पालिका परिषद में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 8000 से 30000 रूपये सैलरी दी जाएगी।

MP Nagar Palika Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामUREWSOBCSCSTपद संख्या
जूनियर इंजीनियर010000000001 पद
अकाउंट एक्सपर्ट010000000001 पद
कार्यालय सहायक010000000001 पद
फायर ब्रिगेड मैनेजर010000000001 पद
स्वच्छता सहायक030102010209 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर010000000102 पद
कुल पद080102010315 पद

MP Nagar Palika Sidhi Vacancy 2024: सैलरी

पद का नामसैलरी
जूनियर इंजीनियर₹ 10000/-
अकाउंट एक्सपर्ट₹ 30000/-
कार्यालय सहायक₹ 10000/-
फायर ब्रिगेड मैनेजर₹ 15000/-
स्वच्छता सहायक₹ 8000/-
कंप्यूटर ऑपरेटर₹ 8000/-

MP Nagar Palika Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियरसंबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं 02 वर्ष का कार्यानुभव
अकाउंट एक्सपर्टआईसीएआई से सीए की उपाधि/ MBA (वित्त)/ अर्थशास्र में स्नातकोत्तर एवं 03 वर्ष का कार्यानुभव
कार्यालय सहायक12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर प्रचलन के संबंध में कंप्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं 01 वर्ष का कार्यानुभव
फायर ब्रिगेड मैनेजरडिप्लोमा (फायर)
स्वच्छता सहायक5वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 01 वर्ष का कार्यानुभव
कंप्यूटर ऑपरेटरPGDCA तथा कंप्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं 01 वर्ष का कार्यानुभव

MP Nagar Palika Recruitment 2024: आयुसीमा

MP Nagar Palika Vacancy 2024 के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 64 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Latest Post
MP Govt College Recruitment 2024
MANIT BHOPAL Vacancy 2024
Wildlife Institute of India Recruitment 2024
MP KVS No 2 Sagar Recruitment 2024

MP Nagar Palika Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि22/02/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि22/02/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि26/03/2024

MP Nagar Palika Recruitment 2024: आवेदन फीस

एमपी नगर पालिका सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP Nagar Palika Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

MP Nagar Palika Vacancy Notification 2024 के तहत नियुक्ति की कार्यवाही चयन समिति के माध्यम से की जावेगी।

Process to apply for MP Nagar Palika Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको एमपी अर्बन की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpurban.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर विज्ञापन के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन ओपन हो जायेगा।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करने के बाद यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गई Download Application Form की लिंक पर क्लिक करके, अपनी जानकारी भरकर निचे दिए गए पते पर पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन फॉर्म भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: कार्यालय नगर पालिका परिषद् सीधी (म.प्र.)

MP Nagar Palika Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment