MP Central Bank of India Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। हाल ही में MP Central Bank of India द्वारा कार्यालय सहायक, चौकीदार, और फैकल्टी के 05 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के तहत आवेदक का चयन जबलपुर और मंडला जिले में होगा। MP Central Bank of India Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 16 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। इस पोस्ट में इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
MP Central Bank of India Recruitment 2024 Details in Hindi
पद का नाम
पद संख्या
कार्यालय सहायक
02
चौकीदार
02
फैकल्टी
01
कुल पद
05 पद
MP Central Bank of India Bharti 2024: सैलरी
पद का नाम
सैलरी
कार्यालय सहायक
12000/- रूपये
चौकीदार
8000/- रूपये
फैकल्टी
20000/- रूपये
MP Central Bank of India Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक
ग्रेजुएशन (BSW/ BA/ B.Com) के साथ कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
चौकीदार
8th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
फैकल्टी
MSWMA in Rural Development/ MA in Sociology/Psychology/BSc (Agri.)/BA विषय के साथ बीएड उत्तीर्ण।
MP Central Bank of India Recruitment 2024: आयुसीमा
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न करके निचे बताये गए पते पर भेजना है।
आवेदन भेजने का पता: To, Regional Manager/ Chairman, LAC RSETI, Central Bank Of India, Regional Office, Polipathar, Gwarighat Road, In front of South Avenue Mall, Jabalpur – 482008
MP Central Bank of India Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।