GMC Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, योग्यता चेक करे

GMC Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल (GMC Bhopal) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक और सहायक-प्राध्यापक के पदों पर किया जायेगा। गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 39 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। GMC Bhopal Recruitment 2024 के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है। योग्य आवेदक GMC Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। मध्य प्रदेश गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 शाम 05:30 तक है। GMC Bhopal Recruitment 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

GMC Bhopal Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामगाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल
पद का नामप्राध्यापक, सह-प्राध्यापक और सहायक-प्राध्यापक
सैलरी68900-218200/- रूपये
कुल पद39 पद
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
अंतिम तिथि25 जनवरी 2024 शाम 05:30 बजे तक
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://gmcbhopal.net/en/

MP GMC Bhopal Recruitment 2024 Details

पद का नामपद संख्या (सीधी भर्ती)पद संख्या (बैकलॉग भर्ती)कुल पद
प्राध्यापक030205
सह-प्राध्यापक030306
सहायक-प्राध्यापक131528
कुल पद192039

GMC Bhopal Vacancy 2024: विभाग के अनुसार भर्ती

GMC Bhopal Bharti 2024: सैलरी

पद का नामसैलरी
प्राध्यापक144200-218200/- रूपये
सह-प्राध्यापक131400-217100/- रूपये
सहायक-प्राध्यापक68900-139900/- रूपये

GMC Bhopal Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा प्रस्तावित अद्यतन टी ई क्यू अनुसार शैक्षणिक पद विशेष के लिए निर्धारित अर्हता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GMC Bhopal Recruitment 2024: आयुसीमा

पद का नामन्यूनतम आयुसीमा
प्राध्यापक35 वर्ष
सह-प्राध्यापक30 वर्ष
सहायक-प्राध्यापक25 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
Latest Post
MP NHM CHO Recruitment 2024
NICL AO Recruitment 2024
MPPSC Assistant Engineer Result 2024
MP High Court Admit Card 2024

Gandhi Medical College Bhopal Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि05/01/2024
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि25/01/2024 शाम 05:30 बजे तक

MP GMC Bhopal Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग को 3000 रूपये का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग को 2000 रूपये का भुगतान करना होगा। आवेदकों को आवेदन शुल्क गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के खाते में IMPS/NEFT/ ऑनलाइन माध्यम द्वारा निचे बताये गए बैंक में जमा कराना होगा।

  • अकाउंट नाम: CEO & Dean Gandhi Medica College Bhopal
  • बैंक का नाम: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • अकाउंट नंबर: 10625211248
  • IFSC Code: SBIN0010140

GMC Bhopal Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

GMC Bhopal Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इंटरव्यू तिथि के बारे में ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।

Process to apply for MP GMC Bhopal Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको GMC Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://gmcbhopal.net/en/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने इस भर्ती के नोटिफिकेशन की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करे।
  • अब नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न करके निचे बताये गए पते पर डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा करे।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का स्थान: अधिष्ठाता, गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल, 462001

GMC Bhopal Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application Form
Vacancy Amendment Notification
Official Notification
Official Website

GMC Bhopal Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: GMC Bhopal Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 25/01/2024 शाम 05:30 बजे तक

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment