Delhi Police Housing Corporation Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में संविदा आधार पर टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के 16 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ईमेल आईडी या विभाग के पते पर भेजने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 है। भर्ती से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
Delhi Police Housing Corporation Recruitment 2023 Details in Hindi
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
जूनियर इंजीनियर (सिविल) | 06 |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | 04 |
जूनियर इंजीनियर (QS&C) | 01 |
असिस्टेंट | 02 |
जूनियर असिस्टेंट | 03 |
कुल पद | 16 पद |
सैलरी
पद का नाम | सैलरी |
---|---|
जूनियर इंजीनियर (सिविल) | 35000/- रूपये |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | 35000/- रूपये |
जूनियर इंजीनियर (QS&C) | 35000/- रूपये |
असिस्टेंट | 35000/- रूपये |
जूनियर असिस्टेंट | 25000/- रूपये |
योग्यता
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
जूनियर इंजीनियर (सिविल) | सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री के साथ 05 वर्ष का अनुभव |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री के साथ 05 वर्ष का अनुभव |
जूनियर इंजीनियर (QS&C) | सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री के साथ QS&C क्षेत्र में 05 वर्ष का अनुभव |
असिस्टेंट | ग्रेजुएशन के साथ 05 वर्ष का अनुभव |
जूनियर असिस्टेंट | ग्रेजुएशन के साथ 03 वर्ष का अनुभव |
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फीस
सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जायेगा।
Process to apply for Delhi Police Housing Corporation Recruitment 2023?
- सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dphcl.com/ पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज दिखाई दे रहे Careers के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब Delhi Police Housing Corporation Recruitment Notification पर क्लिक करे, आपके सामने नोटिफिकेशन ओपन हो जायेगा।
- नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपनी जानकारी भरे और अपने दस्तावेज संलग्न करके अंतिम तिथि के पूर्व निचे दिए गए ईमेल आईडी पर भेजें या हार्ड कॉपी रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेजें।
- ईमेल आईडी: [email protected]
- फॉर्म भेजने का पता: Delhi Police Housing Corporation Limited, 13th Floor, Tower-II, New PHQ Building, Jai Singh Road, New Delhi -110001