SSC Exam Schedule 2024-25: एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी

SSC Exam Schedule 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। विभाग द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। आवेदक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से SSC Exam Schedule 2024-25 डाउनलोड कर सकते है।

SSC Exam Schedule 2024-25

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली सीजीएल, कांस्टेबल, CHSL, स्टेनोग्राफर जैसी सभी वैकंसी के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे आवेदकों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी क्योकि उन्हें पता होगा कि कौन से माह में आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे साथ ही उनकी परीक्षा का आयोजन किस तिथि में होगा। निचे टेबल में सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
परीक्षा का नामटियर/ फेजतिथि
ग्रुप सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल
कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023-2024
पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 05 जनवरी 2024

अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2024

परीक्षा माह: अप्रैल-मई 2024
JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल
कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023-2024
पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 12 जनवरी 2024

अंतिम तिथि: 01 फरवरी 2024

परीक्षा माह: अप्रैल-मई 2024
SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल
कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2023-2024
पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 19 जनवरी 2024

अंतिम तिथि: 08 फरवरी 2024

परीक्षा माह: अप्रैल-मई 2024
सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XII 2024पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 01 फरवरी 2024

अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2024

परीक्षा माह: अप्रैल-मई 2024
सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स एग्जामिनेशन 2024
टियर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 15 फरवरी 2024

अंतिम तिथि: 14 मार्च 2024

परीक्षा माह: मई-जून 2024
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल
और क्वांटिटी सर्वेइंग & कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जामिनेशन 2024
पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 29 फरवरी 2024

अंतिम तिथि: 29 मार्च 2024

परीक्षा माह: मई-जून 2024
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL)
एग्जामिनेशन 2024
टियर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 02 अप्रैल 2024

अंतिम तिथि: 01 मई 2024

परीक्षा माह: जून-जुलाई 2024
मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, एंड
हवलदार (CBIC & CBN) एग्जामिनेशन 2024
टियर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 07 मई 2024

अंतिम तिथि: 06 जून 2024

परीक्षा माह: जुलाई-अगस्त 2024
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जामिनेशन 2024टियर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 11 जून 2024

अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2024

परीक्षा माह: सितम्बर-अक्टूबर 2024
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी & डी एग्जामिनेशन 2024CBEविज्ञापन तिथि: 16 जुलाई 2024

अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2024

परीक्षा माह: अक्टूबर-नवंबर 2024
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2024
पेपर 1 (CBE)विज्ञापन तिथि: 23 जुलाई 2024

अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2024

परीक्षा माह: अक्टूबर-नवंबर 2024
कांस्टेबल (GD) इन सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स (CAPFs), NIA,
SSF, एंड राइफलमैन (GD) इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2025
CBEविज्ञापन तिथि: 27 अगस्त 2024

अंतिम तिथि: 27 सितम्बर 2024

परीक्षा माह: दिसंबर 2024-जनवरी 2025
MPRDC Recruitment 2023
BEML Recruitment 2023
AIIMS Bhopal Recruitment 2023

How to Download SSC Exam Schedule 2024-25 PDF File?

स्टेप 1: सबसे पहले आवेदक को एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा, जो कि कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Download SSC Exam Schedule 2024 step 1

स्टेप 2: अब ऑफिसियल वेबसाइट पर “Latest News” का विकल्प दिखाई देगा, इसमें “Examination Calendar” पर क्लिक करे।

Download SSC Exam Schedule 2024 step 2

स्टेप 3: इस तरह आप SSC Exam Schedule 2024-25 डाउनलोड कर सकते है।

SSC Exam Schedule 2024-25 PDF File

Download Exam Calendar 2024-25
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment